उत्पाद श्रेणी :
BMP II स्टेबिलाइजर प्रणाली, 2E36-4 सब प्रकार की बिजली से चलित एक प्रणाली है जिसका उपयोग 30 mm स्वचालित तोप (गन), 7.62 mm को एक्सियल गन (मशीन गन) जो पैदल सेना, लडाकू वाहन BMP II पर लगी हो, को स्थायित्व प्रदान करने के लिए किया जाता है । इससे चंक्रयण (उतार चढ़ाव भरे) क्षेत्र अथवा उन्नयन के दौरान गतिमान व स्थिर भूतल-लक्ष्य पर फायरिंग के लिए तोप का नियंत्रण किया जाता है ।
स्टेविलाइजर से स्थिर स्थिति में हवाई लक्ष्य के लिए लक्ष्य संधान करते समय स्वचालित चंक्रमण व उन्नयन की सुविधा प्राप्त होती है । कमांडर लक्ष्य अभिधान-चंक्मण करते है और इस प्रकार कमांडर और प्रचालक के लिए युग्म (जुडवाँ) तोप का प्रचालन संभव हो पाता है ।
इसमे प्रचालन की दो विधियो स्वचालित एवं सहाय्यित होती है । सहाय्यित विधि स्थिर स्थिति में हवाई लक्ष्य के मामले मे उपयोगी है । स्पंद विड्थ माडुलित H Bridge संरूपित प्रवर्धकों का उपयोग मोटर चालन के लिए प्रत्येक चैनल मे किया जाता है । तोप टैंक के टूटे फूटे भूतल रास्तों पर चलने, टैंक के ऊध्रर्वाधर व क्षितिजीय आधार पर ऊपर नीचे होने की स्थिति मे वर्तमान अंतरिक्षीय अभिविन्यास पुन: प्राप्त कर लेती है ।