BEL

स्टेबलाइजर सिस्टम – बीएमपी II और टी 90


स्टेबलाइजर सिस्टम – बीएमपी II और टी 90

उत्पाद श्रेणी :

Stabiliser Systems - BMP II and T 90

BMP II स्टेबिलाइजर प्रणाली, 2E36-4 सब प्रकार की बिजली से चलित एक प्रणाली है जिसका उपयोग 30 mm स्वचालित तोप (गन), 7.62 mm को एक्सियल गन (मशीन गन) जो पैदल सेना, लडाकू वाहन BMP II पर लगी हो, को स्थायित्व प्रदान करने के लिए किया जाता है । इससे चंक्रयण (उतार चढ़ाव भरे) क्षेत्र अथवा उन्नयन के दौरान गतिमान व स्थिर भूतल-लक्ष्य पर फायरिंग के लिए तोप का नियंत्रण किया जाता है ।

स्टेविलाइजर से स्थिर स्थिति में हवाई लक्ष्य के लिए लक्ष्य संधान करते समय स्वचालित चंक्रमण व उन्नयन की सुविधा प्राप्त होती है । कमांडर लक्ष्य अभिधान-चंक्मण करते है और इस प्रकार कमांडर और प्रचालक के लिए युग्म (जुडवाँ) तोप का प्रचालन संभव हो पाता है ।

इसमे प्रचालन की दो विधियो स्वचालित एवं सहाय्यित होती है । सहाय्यित विधि स्थिर स्थिति में हवाई लक्ष्य के मामले मे उपयोगी है । स्पंद विड्थ माडुलित H Bridge संरूपित प्रवर्धकों का उपयोग मोटर चालन के लिए प्रत्येक चैनल मे किया जाता है । तोप टैंक के टूटे फूटे भूतल रास्तों पर चलने, टैंक के ऊध्रर्वाधर व क्षितिजीय आधार पर ऊपर नीचे होने की स्थिति मे वर्तमान अंतरिक्षीय अभिविन्यास पुन: प्राप्त कर लेती है ।

विशिष्टताएं

  • इसमे कंमाडर व तोपची दोनो के लिए चंक्रमण व उन्नयन चालन पर नियंत्रण रखने की सुविधा है
  • लक्ष्य को चंक्रमण-रेखण मे केवल कमांडर द्वारा रखने के लिए TDD सुविधा है
  • चंक्रमण एव उन्नयन दोनो के लिए बिजली-चालन की व्यव्स्था है जो लगभग अनुरक्षण-मुक्त है
  • FCS के साथ अंतराफलक उपलब्ध कराया जाएगा

T-90S टैंक हेतु शस्त्र स्थायीकारी प्रणाली
BMP II स्टेबिलाइजरी प्रणाली, 2E36-4 सब प्रकार की बिजली से चलित एक प्रणाली है जिसका उपयोग 30 mm स्वचालित तोप (गन), 7.62 mm को एक्सियल गन (मशीन गन) जो पैदल सेना, लडाकू वाहन BMP II पर लगी हो, को स्थायित्व प्रदान करने के लिए किया जाता है । इससे चंक्रयण (उतार चढ़ाव भरे) क्षेत्र अथवा उन्नयन के दौरान गतिमान व स्थिर भूतल-लक्ष्य पर फायरिंग के लिए गन का नियंत्रण किया जाता है ।

स्टेबिलाइजर से स्थिर स्थिति में हवाई लक्ष्य के लिए लक्ष्य संधान करते समय स्वचालित चंक्रमण व उन्नयन की सुविधा प्राप्त होती है । कमांडर लक्ष्य अभिधान-चंक्रमण करते है और इस प्रकार कमांडर व प्रचालक के लिए युग्म (जुडवाँ) तोप का प्रचालन संभव हो पाता है ।

T-90 का स्थायीकारी प्रणाली का कार्य है टैंक की मुख्य गन और युग्मित (जुड़ी हुई) को एक्सियल गन के उन्नयन तथा चंक्रमण को स्थिर एवं स्थित करना । इसका अभिकल्प टैंक के स्थिर रहने तथा टैंक प्रचालन के दौरान भी समस्त प्रकार के गोला बारुद के संचलन के कार्य में फायरिंग की मारक क्षमता बढ़ाने के अनुसार तैयार किया गया है । इसमें इलेक्ट्रो मैकेनिकल संक्रमण ड्राइव तथा इलेक्ट्रो हाइड्रोलिक उन्नयन ड्राइव लगी होती है ।

चंक्रमण प्रणाली मे होते है –

  • द्वितीय वितरण बॉक्स (k2)
  • Gyro यूनिट मे संयोजित चंक्रमण Gyro
  • एंप्लीडाइन
  • इलेक्ट्रिक मोटर

उन्नयन प्रणाली मे होते है –

  • Gyro यूनिट मे संयोजित उन्नयन Gyro
  • कोण परिसीमक
  • गन सैटिंग डिवाइस (GSD)
  • फीडर यूनिट
  • प्रवर्तक सिलेंडर

नियंत्रण यूनिट (k1) मे चंक्रमण और उन्नयन प्रचालनो के लिए अलग-अलग PCB लगे होते है ।

टैंक गतिमान रहने के समय यदि बाहरी व्यवधानो के दबाव के चलते गन मे पहले से निर्धारित मानों (values) मे बदलाव किया जाता है, तो पावर स्थिरीकरण ड्राइवों के जरिये गन को आरंभिक स्थिति मे लाया जाता है ।

गन में प्रभाव डालने वाले किसी तरह के बाहरी व्यवधान की जानकारी Gyros को होती है तथा दोष वोल्टता का प्रक्रमण नियंत्रण यूनिट (k1) में होता है । नियंत्रण यूनिट से मिले आउटपुट को प्रवर्तक सिलेंडर की इलेक्ट्रोमेग्नेट वाइंडिंग मे भेजा जाता है जिसमें एक विभेदी प्रवाह रहता है इसे फीडर यूनिट और प्रवर्तक सिलेंडर से युक्त हाइड्रोलिक ड्राइव प्रणाली के माध्यम से गन के उपयुक्त संचलन में बदल दिया जाता है । चंक्रमण प्रचालन भी उन्नयन के अनुरूप है सिवायजब इसके स्थान पर हाइड्रोलिक प्रणाली, एक एंप्लीडाइन एवं इलेक्ट्रानिक मोटर का इस्तेमाल कंगुरी (टरेट) को घुमाने हेतु किया जाता है ।

विशिष्टताएं

  • चंक्रमण प्रचालन के लिए हाइड्रोलिक ड्राइव के वजाय सभी इलेक्ट्रिक ड्राइव उपयोग की जाती है
  • नियंत्रण यूनिट मे वेल्यू आधारित परिपथों के बजाय सोलिड स्टेट इलेक्ट्रोनिक्स का उपयोग किया जाता है
  • लगातार 6 घंटे तक कार्य
  • उन्नयन हाइड्रोलिक ड्राइव के लिए सरलीकृत यूनिटे
  • 320Kg (T-72 स्थायीकारी) से 200 Kg वजन मे कमी ।

Related Products

ट्रस्टेड लैन इंटरफेस यूनिट (टीएलआईयू-मार्क-II)

रगेड टैक्टिकल कंप्यूटर

सीआईयू मार्क II

रगेड टैबलेट