बेंगलूरु, 12 अक्तूबर, 2020 - नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को आज इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा आयोजित वर्चुअल समारोह में कार्पोरेट गवर्नेंस के लिए पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया । कंपनी की ओर से श्री दिनेश कुमार बत्रा, निदेशक (वित्त) ने यह पुरस्कार प्राप्त किया ।
आईसीसी द्वारा ऑनलाइन आयोजित 10वें पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार उल्लेखनीय परिवर्तन लाने वालों को सम्मानित करने और भारतीय अर्थ व्यवस्था में योगदान देने वालों को मान्यता प्रदान करने की पहल है ।
बीईएल को यह पुरस्कार इसकी कार्पोरेट गवर्नेंस पहलों - जोखिम शमन के उपाय, भ्रष्टाचार-रोधी और सुशासन नीतियों पर प्रशिक्षण, सार्वजनिक कार्य क्षेत्र में सूचना साझा करना, स्वतंत्र निदेशकों और महिला निदेशकों के साथ इसके निदेशक मंडल, सचेतक नीति और आंतरिक लेखा परीक्षा के लिए प्रदान किया गया ।
बीईएल द्वारा कार्पोरेट गवर्नेंस के लिए अपनाई गई सर्वोत्तम कार्यप्रणाली में शामिल है - मंडल का डिजिटलीकरण- बीईएल ने सभी निदेशकों को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न समिति और रणनीतिक बैठकों का आयोजन करने के लिए, सभी सांविधिक आवश्यकताओं का अनुपालन करने और इस तरह यात्रा के समय और लागत की बचत, कार्यसूची का मुद्रण न कर पृष्ठों की बचत और इस प्रकार हरित पहल को बढ़ावा देने के लिए आईपैड प्रदान किए हैं; स्वतंत्रता - स्वतंत्र निदेशकों को स्वतंत्रता सुनिश्चित करना ताकि वे कंपनी के व्यवसाय की निगरानी में अपनी सोच, व्यावहारिक दृष्टिकोण और लचीलापन विकसित कर सकें । विभिन्न क्षेत्रों में विविध अनुभव रखने वाले पेशेवर निदेशकों की विशेषज्ञता से मंडल को अभिनव कॉर्पोरेट गवर्नेंस स्थापित करने; अनुपालन / प्रकटीकरण पद्धतियों को अपनाने; शेयरधारक तुष्टिकरण सर्वेक्षण करने और सतत विकास पहल और पारिस्थितिक स्थिरता बनाए रखने में मदद मिली ।
फोटो कैप्शन- इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा आयोजित वर्चुअल समारोह में कंपनी की ओर से कार्पोरेट गवर्नेंस के लिए पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार 2019 प्राप्त करते हुए श्री दिनेश कुमार बत्रा, निदेशक (वित्त), बीईएल ।