BEL

noun-screen-reader
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

अनुसंधान एवं विकास

RD-1
RD-2

बीईएल में अनुसंधान एवं विकास एक मुख्य कार्यकलाप है । बीईएल में अनुसंधान एवं विकास कार्यकलाप का प्रारंभ औपचारिक तौर पर 1963 में किया गया था और रक्षा इलेक्ट्रॉनिकी के क्षेत्र में तथा पेशेवर इलेक्ट्रॉनिकी के अन्य चुने हुए क्षेत्रों में बीईएल के कारोबारी विकास और आत्म-निर्भरता की ओर यह स्थिरता से योगदान देते आ रहा है ।

बीईएल की अनु. व वि. नीति संस्थागत एवं सहयोगात्मक अनुसंधान व विकास के ज़रिए रक्षा इलेक्ट्रॉनिकी के क्षेत्रों में तथा अन्य चुने हुए क्षेत्रों में कंपनी की स्थापित प्रतिष्ठा को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देती है । बीईएल के प्राथमिक अनु. व वि. उद्देश्य ग्राहक की जरूरतों को पूरा करने के लिए अत्युन्नत प्रौद्योगिकी माड्यूल के साथ नए उत्पादों का विकास करना है ताकि यह सुनिश्चित हो कि विकसित उत्पाद नवीनतम, प्रतिस्पर्धी और उच्चतम गुणता के हों । बीईएल में अनु. व वि. कार्यकलाप के क्षेत्रों में कंपनी के कारोबार के सभी चालू और उभरते क्षेत्र शामिल होते हैं ।