पेशेवर इलेक्ट्रॉनिकी में विश्व-स्तरीय उद्यम बनना ।
ध्येय
रक्षा इलेक्ट्रॉनिकी और पेशेवर इलेक्ट्रॉनिकी के अन्य चुने हुए क्षेत्रों में गुणता, प्रौद्योगिकी और नवीनता के ज़रिए ग्राहक-केन्द्रित, वैश्विक प्रतिस्पर्धी कंपनी बनना ।
उद्देश्य
गुणता, सुपुर्दगी और सेवा की मांगों को पूरा करते हुए अत्याधुनिक उत्पादों व समाधानों को प्रतिस्पर्धी कीमतों में प्रदान करते हुए ग्राहक-केन्द्रित कंपनी बनना ।
लाभप्रद विकास हेतु आंतरिक संसाधनों को सृजित करना ।
संस्थागत अनुसंधान व विकास, रक्षा / अनुसंधान प्रयोगशालाओं तथा शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी के ज़रिए रक्षा इलेक्ट्रॉनिकी में प्रौद्योगिकीय नेतृत्व हासिल करना ।
निर्यात पर ज़ोर देना ।
कर्मचारियों के लिए सतत् ज्ञानार्जन व टीम-कार्य के ज़रिए उनकी पूरी क्षमता को प्राप्त कराने हेतु सुविधापूर्ण परिवेश सृजित करना ।
ग्राहकों को उनके धन का पूरा प्रतिफल प्रदान करना और शेयरधारकों हेतु संपदा सृजित करना ।
कंपनी के निष्पादन को अंतर्राष्ट्रीय रूप से सर्वोत्कृष्ट श्रेणी के साथ सतत् रूप से निर्देश-चिह्नित करना ।
विपणन क्षमताओं को वैश्विक मानकों तक बढ़ाना ।
स्वदेशीकरण के माध्यम से आत्म-निर्भरता का प्रयत्न करना ।