BEL

noun-screen-reader
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

प्रशंसा

प्रशंसा

आगंतुक का नाम

रीयर एडमिरल अमित बोस

पदनाम

आई टी व एस

अभ्‍युक्तियां

वर्षों से BEL (हैदराबाद) के साथ परिसंवाद करना और IN प्लेटफार्मों पर EW तथा COMINT प्रणालियों के निष्पादन में बेहतरी लाने के लए साथ मिल कर कार्य करना काफी खुशगवार रहा है। आपकी टीम के प्रत्येक सदस्य में संव्यवसायिक गौरव और “कर सकते हैं” का रचनात्मक दृष्टिकोण देखकर मुझे पर्याप्त आश्वासन का आभास होता है। EW प्रणालियों के क्षेत्र में और अधिक सफलताओं के लिए कामनाएँ।

आगंतुक का नाम

श्री अशोक कुमार गुप्ता, आईएएस

पदनाम

सचव रक्षा उत्पादन, रक्षा मंत्रालय, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली

अभ्‍युक्तियां

दौरा आयोजित करने हेतु धन्यवाद, आउटसोर्सिंग के लए पर्याप्त गुंजाइश है। हासिल की गई सक्षमता को बनाए रखने की जरूरत है । भविष्य में प्रयासों के लिए कर्मचारियों व प्रबंधन को मेरी शुभकामनाएँ ।

आगंतुक का नाम

ब्रिगेड के जी ए कमल देव

पदनाम

सीएसओ हैड क्वार्टर 3 कार्पस

अभ्‍युक्तियां

उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेना एक अत्यंत शिक्षाप्रद और बौद्धिक स्तर पर आह्लादपूर्ण अनुभव रहा है। ईश्वर का आशीर्वाद हम पर बना रहे तथा आप सेना के समक्ष आने वाली चुनौतियों से निपटने में अपनी पूर्ववत् सेवाएँ जारी रखें।

आगंतुक का नाम

ले.कर्नल अमित बतरा

पदनाम

अभ्‍युक्तियां

मैं, श्री जे डी पाटिल और उनकी टीम द्वारा किये गए बेहतरीन कार्य के लिए बधाई देना चाहूंगा। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए ‍कि उपस्कर को यथाशीघ्र उपायोज्य बनाया जा सके, पूर्ण प्रतिबद्धता दिखाई और दिन रात कार्य किया। कृपया मेरी तरफ से (श्री धनराज) व उनकी टीम को भी धन्यवाद कर दें।

आगंतुक का नाम

ले. कर्नल प्रहलाद ओइनम

पदनाम

845 FD वर्कशॉप कं. EME

अभ्‍युक्तियां

बैट्री चार्जर (17 M मोब मस्तूल) का पश्च-संशोधन BEL नवी मुंबई द्वारा कया गया है। उपस्कर में समंजत कये जाने के उपरांत उक्त्‍ बैट्री चार्जर व कार्यकलाप संबंधी उपयोज्यता की जांच इस वर्कशॉप द्वारा की गई और इसे उपयोज्य (कार्य हेतु उपयुक्त) पाया गया। इस पश्च संशोधन कार्य में BEL के रचनात्मक और तत्परतापूर्ण अनुक्रिया की समस्त स्तरों पर सराहना की गई है। इस वर्कशॉप के लिए 17M मोबाइल मस्तूल के मरम्मत कार्य में इसी प्रकार की कार्रवाई करके सहायता देने के प्रति आशावान है।

आगंतुक का नाम

श्रीमती सुरीना राजन, आईएएस

पदनाम

अपर सचिव, रक्षा उत्पादन, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली

अभ्‍युक्तियां

मुझे अपने इस दौरे से BEL के विषय में उनके ग्राहकों, प्रणालियों, प्रचालनों, आकांक्षाओं तथा संस्थान द्वारा स्वयं को और अधिक पूर्व गतिशील एवं अनुक्रियाशील बनाने के संबंध में अनेक अन्तर्दृष्टियों के बारे में जानने का मौका मिला है। मैं टीम की सफलता की कामना करता हूँ।