आगंतुक का नाम
विंग कमांडर राजीव कुमार
पदनाम
वरि. इंजीनयरिंग अधिकारी, 24-1 स्क्वाड्रन, वायुसेना
अभ्युक्तियां
2401 स्क्वाड्रन भारतीय वायु सेना की अग्रणी आकाश मिसाइल स्क्वाड्रन है। यूनिट की सैन्य-उपयुक्तता का नरीक्षण 4 से 8 अप्रैल, 2016 तक भारतीय वायुसेना की टीम के विशेषज्ञों द्वारा कया जाना था। इसकी तैयारयाँ में आपकी (विक्रायन) इंजीनयरों की टीम द्वारा किये गए प्रयास सराहनीय और प्रशंसनीय रहे। आपके कार्मिक जब भी आवश्यक हुई भले ही झुलसाने वाली धूप का समय हो अथवा रात में 10 बजे हों, दिन के हर समय उपलब्ध रहते थे। आपके पूर्व सजगता और रचनात्मक दृष्टिकोण की झलक उस समय स्पष्ट होती है जब यह भी वायुसेना की प्रचालनीय अपेक्षाओं पर खरा उतरता है। समन्वित टीम वर्क के चलते, स्क्वाड्रन को निरीक्षण में उत्तम आंका गया। आपसे मिला असीमित सहयोग और आपके कार्मिकों की प्रतिबद्धता हमारे निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति में महत्वपूर्ण् उपादान रही है। इस विषय में हमारे मिशन को सफल बनाने में सर्वश्री रमेश यादव, राजेश कुमार, नरेन्द्र बाबू और रजत श्रीवास्तव का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा है।