BEL

प्रशंसा

प्रशंसा

आगंतुक का नाम

विंग कमांडर राजीव कुमार

पदनाम

वरि. इंजीनयरिंग अधिकारी, 24-1 स्क्वाड्रन, वायुसेना

अभ्‍युक्तियां

2401 स्क्वाड्रन भारतीय वायु सेना की अग्रणी आकाश मिसाइल स्क्वाड्रन है। यूनिट की सैन्य-उपयुक्तता का नरीक्षण 4 से 8 अप्रैल, 2016 तक भारतीय वायुसेना की टीम के विशेषज्ञों द्वारा कया जाना था। इसकी तैयारयाँ में आपकी (विक्रायन) इंजीनयरों की टीम द्वारा किये गए प्रयास सराहनीय और प्रशंसनीय रहे। आपके कार्मिक जब भी आवश्यक हुई भले ही झुलसाने वाली धूप का समय हो अथवा रात में 10 बजे हों, दिन के हर समय उपलब्ध रहते थे। आपके पूर्व सजगता और रचनात्मक दृष्टिकोण की झलक उस समय स्पष्ट होती है जब यह भी वायुसेना की प्रचालनीय अपेक्षाओं पर खरा उतरता है। समन्वित टीम वर्क के चलते, स्क्वाड्रन को निरीक्षण में उत्तम आंका गया। आपसे मिला असीमित सहयोग और आपके कार्मिकों की प्रतिबद्धता हमारे निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति में महत्वपूर्ण् उपादान रही है। इस विषय में हमारे मिशन को सफल बनाने में सर्वश्री रमेश यादव, राजेश कुमार, नरेन्द्र बाबू और रजत श्रीवास्तव का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा है।

आगंतुक का नाम

श्री मनीष ठाकुर आईएएस

पदनाम

संयुक्त सचिव (वर्क्स), रक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय

अभ्‍युक्तियां

व्यापक सक्षमताओं और रमणीक कार्य-संस्कृति से युक्त एक जीवंत सार्वजनिक उद्यम (PSU) में आना अत्यंत खुशगवार रहा। मुझे आशा है कि आने वाले वर्षों में BEL अनुसंधान एवं विकास और उत्पाद विकास के क्षेत्रों में तकनीकी नेतृत्व प्रदान करती रहेगी।

आगंतुक का नाम

वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार

पदनाम

डीसीएनएस, भारतीय नौसेना

अभ्‍युक्तियां

बीईएल (हैदराबाद) में डीसीएनएस के रूप में मेरा पहला दौरा। यहां सभी की क्षमता, प्रतिबद्धता और उत्सा ह को देख अत्या धिक प्रभावित हूँ। मैं यहां की अवसंरचना और विशेषकर नौसेना ईडब्ल्यू प्रणालियों का संबंध में किए जा रहे कार्य से बहुत प्रभावित हुआ हूं । भारतीय नौसेना बीईएल ईडब्ल्यू प्रणा‍ली पर निर्भर है और समर्थन करती आ रही है और हमेशा करती रहेंगी। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेंगी। बीईएल (हैदराबाद) से जुड़ने पर हमें गर्व है ।

आगंतुक का नाम

श्रीमती निर्मला सीतारमण

पदनाम

माननीय रक्षा मंत्री

अभ्‍युक्तियां

इस थोड़े से समय में मुझे अपनी प्रमुख प्रगति और उपलब्धियां बताने के लिए धन्‍यवाद। आप उत्‍तम ध्यान-केंद्रित कार्य कर रहे हैं। इसी तरह आगे बढ़ते रहें। जय हिन्‍द ।.

आगंतुक का नाम

वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार

पदनाम

डीसीएनएस (नौसेना मुख्‍यालय)

अभ्‍युक्तियां

बहुत उपयोगी और शिक्षाप्रद दौरा। सभी कीक्षमता और प्रतिबद्धता देखकर काफी प्रभावित हुआ। नौसेना परियोजनाओं पर विस्तृत विविधता के साथ की जा रही उत्कृष्ट प्रगति को देखकर खुशी हुई। मेरे दौरे की मेजबानी के लिए सीएमडी को अनेक धन्यवाद। मेरी शुभकामनाएँ सदा आपके साथ हैं।

आगंतुक का नाम

कमोडोर ई.ओ. बैकले

पदनाम

भारत के रणनीतिक विश्व अध्ययन दौरे पर एनडीसी नाइजीरिया के प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्वकर्ता

अभ्‍युक्तियां

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने स्वयं को वास्तव में विश्व मानक उत्पादन के अनुरूप बनाया है। हमारे प्रतिभागी आपकी सुविधाओं की प्रस्तुति और सुव्यवस्थित अध्ययन दौरा से वास्तव में प्रभावित हैं। मेरा देश, नाइजीरिया, आपके संस्‍थापना के साथ सहयोग करने के इच्छुक होगा। का‍बिले तारीफ! आपके सपनों को और अधिक उड़ान मिले।