BEL

बीईएल डिफेक्स्पो 2022 में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेगी

बेंगलूरु, 12 अक्तूबर, 2022 – दिनांक 18 से 22 अक्तूबर तक गांधीनगर, गुजरात में आयोजित होने वाले डिफेक्सपो में बीईएल अपने कारोबार के सभी क्षेत्रों के अत्याधुनिक उत्पादों और प्रणालियों का प्रदर्शन करेगी।

डिफेक्सपो 2022 के दौरान प्रदर्शित किए जाने वाले उत्पादों और प्रणालियों में ‘वायु रक्षा और निगरानी’, ‘C4I सिस्टम’, ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता-आधारित उत्पाद’, ‘गैर-रक्षा और विविधीकरण उत्पाद’, ‘रेडार सिस्टम’, ‘संचार प्रणाली’, ‘एयरबोर्न उत्पाद एवं प्रणाली’, ‘होमलैंड सिक्योरिटी एंड साइबर सिक्योरिटी’, ‘भविष्यगामी प्रौद्योगिकी’, ‘मिसाइल सिस्टम्स’, ‘ईओ एवं लेजर आधारित उत्पाद’, ‘आउटडोर प्रदर्श उत्पाद’ और इंडियन पेवेलियन शामिल होंगे। इसके अलावा, बीईएल अपने कुछ नए उत्पादों/प्रौद्योगिकियों को लॉन्च/प्रदर्शित करते हुए अपनी आर एंड डी क्षमताओं का भी प्रदर्शन करेगी।

‘वायु रक्षा और निगरानी’ के क्षेत्र में बीईएल के प्रदर्शन में हेक्साकॉप्टर, टेथर्ड यूएवी, रोबोटिक निगरानी और डी4 एंटी-ड्रोन सिस्टम शामिल होंगे। सी4I सिस्टम के क्षेत्र के प्रदर्शन में सी4I प्रौद्योगिकियां, कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम और नेविगेशनल कंसोल शामिल होंगे। साथ ही ‘गैर-रक्षा और विविधीकरण’ के उत्पादों और प्रणालियों की पूरी श्रृंखला भी प्रदर्शनी में होगी।

बीईएल अपने ‘रेडार सिस्टम’ का प्रदर्शन करेगी, जिसमें बैटल फील्ड शॉर्ट रेंज एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे (बीएफएसआर-एईएसए) रेडार, एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रेडार, माउंटेन फायर कंट्रोल रडार, वेपन लोकेटिंग रेडार आदि शामिल होंगे। ‘संचार प्रणाली’ के क्षेत्र में बीईएल के प्रदर्शन में उच्च क्षमता वाले रेडियो रिले, मैनपैक हाई फ्रीक्वेंसी सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (एसडीआर), प्वाइंट टू मल्टी प्वाइंट रेडियो, एसडीआर हैंड हेल्ड नेवल संस्करण और कई अन्य उत्पाद शामिल होंगे।

इस प्रदर्शनी में अन्य ‘भविष्यगामी प्रौद्योकियों’ में ऑटोमैटिक डिपेंडेंट सर्विलांस-ब्रॉडकास्ट सिस्टम, पोजिशन इंडिकेटर – G3I, हैंड-हेल्ड इंडियन रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम, एक्सटेंडेड सी-बैंड ब्लॉक अप-कन्वर्टर, मोनोलिथिक माइक्रोवेव इंटीग्रेटेड सर्किट (एक एनक्लोशर में 15 प्रकार) आदि शामिल हैं। बीईएल के आउटडोर डिस्प्ले का मुख्य आकर्षण हेक्साकॉप्टर, टिथर्ड यूएवी, यूएवी का समूह, रोबोटिक निगरानी प्लेटफॉर्म, एचएलएस सीआईबीएमएस, बीएफएसआर एईएसए, एफएमसीडब्ल्यू आधारित डीडीआर, हाइड्रोजन आधारित स्कूटर और प्लेटफॉर्म के साथ अल्ट्रा लाइट वेट एनक्लोजर होंगे।

इन अत्याधुनिक उपकरणों का पूरा सेट किसी भी रक्षा बल और नागरी आवश्यकताओं के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा।

Tags :
If You Like This Article, Please Share .
Other News