Home » सी.एस.आर. » सी.एस.आर. पहल » स्वास्थ्य और पोषण
सीएमडी द्वारा इस्कॉन गाज़ियाबाद को एक घंटे में में लगभग 1,000 लोगों का भोजन तैयार करने के लिए औद्योगिक रसोई उपकरण और भोजन वितरण वैन सौंपे गए।
सीएमडी ने बीईएल द्वारा निदेशक (एचआर), बीईएल की उपस्थिति में गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डीन को मोबाइल कैंसर जांच यूनिट सौंपी
बीईएल द्वारा गोवा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, बम्बोलिम को प्रदत्त मोबाइल कैंसर डिटेक्शन यूनिट जो ऐसे पुरुषों, महिलाओं और बच्चों में कैंसर की स्क्रीनिंग, डिटेक्शन और डायग्नोसिस की सुविधा देगी जिनमें आम तौर पर कैंसर के कोई लक्षण नहीं दिखते हैं और स्वस्थ दिखते हैं।
बीईएल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बडवेल, वाईएसआर आकांक्षी जिला, आंध्र प्रदेश में निर्मित डायलिसिस ब्लॉक।
अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक व निदेशक (मार्केटिंग) ने बीईएल द्वारा तमिलनाडु के नीलगिरी, मदुरै और कन्याकुमारी जिलों में सरकारी अस्पतालों को प्रदत्त मोबाइल नेत्र चिकित्सा यूनिटों व नेत्र चिकित्सा के पोर्टेबल उपकरण को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए।
बीईएल ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और केजीएमयू के कुलपति और निदेशक (मानव संसाधन), बीईएल की उपस्थिति में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय, लखनऊ को प्रदत्त मोबाइल कैंसर जांच यूनिट ।
सरकारी सिविल अस्पताल, सेक्टर-6, पंचकूला, हरियाणा को 4के एचडी कैमरों के साथ लैपरोस्कोपिक मशीन प्रप्रदत्त।
कर्नाटक के रायचूर और यादगीर के आकांक्षी जिलों में दिव्यांग जनों (पीडब्ल्यूडी) को सहायता सामग्री और उपकरण वितरित किए गए।
एनआईटीके-सूरत्कल, कर्नाटक में फिजियोथेरेपी केंद्र के लिए फिजियोथेरेपी उपकरण।
शासकीय जिला अस्पताल, यादगीर, कर्नाटक के लिए बीएलएस एम्बुलेंस।
स्वास्थ्य विभाग, कुमुरमभीम, आसिफाबाद आकांक्षी जिला, तेलंगाना को मोबाइल मिनी अस्पताल