BEL

आयोजन

बीईएल ने 5 आईसीसी पुरस्कार जीते

Product category :आयोजन

Date : दिसम्बर 20, 2023


आज नई दिल्ली में हुए इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स-पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार में बीईएल ने नवरत्न/महारत्न श्रेणी में 5 पुरस्कार जीते। श्री मनोज कुमार, ईडी (एनएम & आईएम), श्रीमती दुर्गा जीके, ईडी (सॉफ्टवेयर), और श्रीमती शिरीन सैमुअल, डीजीएम (सीसी) ने बीईएल की ओर से 'कंपनी ऑफ द ईयर', 'महिलाओं का योगदान', 'परिचालन प्रदर्शन उत्कृष्टता', 'सीएसआर एंड सस्टेनेबिलिटी' और 'कॉर्पोरेट गवर्नेंस' के लिए डॉ. राजीव सिंह, महानिदेशक, आईसीसी और डॉ. मधुकर गुप्ता, आईएएस से पुरस्कार प्राप्त किए हैं।


संबंधित समाचार