आज नई दिल्ली में हुए इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स-पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार में बीईएल ने नवरत्न/महारत्न श्रेणी में 5 पुरस्कार जीते। श्री मनोज कुमार, ईडी (एनएम & आईएम), श्रीमती दुर्गा जीके, ईडी (सॉफ्टवेयर), और श्रीमती शिरीन सैमुअल, डीजीएम (सीसी) ने बीईएल की ओर से 'कंपनी ऑफ द ईयर', 'महिलाओं का योगदान', 'परिचालन प्रदर्शन उत्कृष्टता', 'सीएसआर एंड सस्टेनेबिलिटी' और 'कॉर्पोरेट गवर्नेंस' के लिए डॉ. राजीव सिंह, महानिदेशक, आईसीसी और डॉ. मधुकर गुप्ता, आईएएस से पुरस्कार प्राप्त किए हैं।