BEL

आयोजन

बेलॉप ने बीईएल को 5 करोड़ रु. का लाभांश अदा किया

Product category :आयोजन

Date : अगस्त 23, 2024


श्री मनोज जैन, सीएमडी, बीईएल तथा अध्यक्ष, बेलॉप ने बीईएल की पूर्व स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीईएल ऑप्ट्रॉनिक डिवाइसेस लिमिटेड (बेलॉप) के सीईओ श्री अशोक के एस से दिनांक 23 अगस्त, 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 5 करोड़ रु. का अब तक का सर्वोच्च लाभांश भुगतान प्राप्त किया। इस अवसर परर श्री भानु प्रकाश श्रीवास्तव, निदेशक (अन्य यूनिटें) तथा निदेशक, बेलॉप, श्री दामोदर भट्टड, निदेशक (वित्त), बीईएल तथा निदेशक, बेलॉप और श्रीमती प्रिया अय्यर, कंपनी सचिव एवं सीएफओ, बेलॉप उपस्थित थे।