BEL

प्रेस विज्ञप्ति

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – बीईएल ने कर्मचारियों के लिए ‘डेस्क योग’ कायाकल्प सत्र का आयोजन किया

Product category :प्रेस विज्ञप्ति

Date : मई 19, 2022


बेंगलूरु, 19 मई, 2022 – नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का शुभारंभ आज सुबह बीईएल कार्पोरेट कार्यालय, बेंगलूरु में ‘डेस्क योग’ सत्र के साथ किया। आर्ट ऑफ लीविंग फाउंडेशन के योगाचार्य द्वारा संचालित योग सत्र से कार्पोरेट स्टाफ सदस्यों को श्वांस और मांसपेशियों के तनन का अच्छा अभ्यास करने का मौका मिला जिसे अपने कार्यस्थल में लघु योग विराम के दौरान उन्हें तनावमुक्त रहने में मदद मिलेगी। इस सत्र के बाद 30 मई, 2022 को एक और योग सत्र का आयोजन किया जाएगा और मुख्य योग समारोह 21 जून, 2022 को आयोजित किया जाएगा।