BEL

समाचार

बीईएल और आईआईएम-कोझिकोड ने नेतृत्व विकास और प्रबंध उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए

Product category :समाचार

Date : अक्टूबर 17, 2025


बेंगलूरु / कोझिकोड, 17 अक्तूबर, 2025 -  रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन अग्रणी नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बीईएल) और भारत का अग्रणी प्रबंध संस्थान, भारतीय प्रबंध संस्थान - कोझिकोड (आईआईएमके) ने बीईएल के कार्यपालकों में नेतृत्व विकास, प्रबंध विशेषज्ञता और कारोबारी कुशाग्रता बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। इस एमओयू के तहत बीईएल में सक्षम और भविष्य के लिए तैयार प्रतिभा तैयार करने में आईआईएम-कोझिकोड द्वारा तैयार किए गए आवश्यकता-अनुकूल पेशेवर स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीपीजीडी) प्रोग्राम तैयार किए जाएंगे।  प्रारंभिक चरण में, इस सहयोग में आपूर्ति कड़ी प्रबंधन, विपणन प्रबंधन और सामान्य प्रबंधन जैसे विषयों पर ध्यान दिया जाएगा और उसके बाद बीईएल और विकसित हो रहे कारोबारी परिदृश्य की ज़रूरतों के अनुसार अन्य विषय शामिल किए जाएंगे। इन प्रोग्रामों का लक्ष्य बीईएल के कार्यपालकों को प्रतिस्पर्धी प्रबंधन ज्ञानार्जन, रणनीतिक सोच की क्षमता और प्रक्षेत्र की समृद्ध विशेषज्ञता से सुसज्जित किया जाएगा जो तेजी से बढ़ते गतिशील और प्रतिस्पर्धी परिवेश में बीईएल की दीर्घकालिक प्रगति और नेतृत्व दृष्टि के अनुरूप होंगे। श्री एन विक्रमन, निदेशक (मानव संसाधन), बीईएल और प्रो. दिबाशीस चटर्जी, निदेशक, आईआईएम-कोझिकोड की उपस्थिति में उक्त एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।