BEL

शिल्का अपग्रेड


शिल्का अपग्रेड

उत्पाद श्रेणी :अपग्रेड

समुन्नत शिल्का प्रणाली आक्रमणकारी वायुयान और हेलीकोप्टरो के खिलाफ एक उन्नतकिस्म की वायु रक्षा प्रणाली है । समुन्नतीकरण मे विद्यमान रडार, एनलॉग कंप्यूटर इंजिन GTE को आधुनिकतम प्रणाली से बदलना तथा कर्मीदल को सुविधा के लिए वातानुकूलन प्रणाली शामिल किया जाना शामिल है ।

इस समुन्नत प्रणाली से प्रचालन-निष्पादन, परिशुद्धता, ऊर्जा-खपत और MTBF में उल्लेखनीय सुधार होता है । रडार के समतुल्य प्रचालित एक इलेक्ट्रो-आप्टिकल प्रणाली को शामिल किये जाने से ECM पर्यावरण में प्रचालन के दौरान लक्ष्य की सही पहचान, अर्जन और ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है प्रणाली गातिशील स्थिति में हवाई लक्ष्यों पर फायरिंग करने की क्षमता रखती है । प्रणाली बाहरी निगरानी रडार से आने वाले संकेत ग्रहण कर सकती है । प्रणाली से शात्रु के वायुयान को दिन, रात तथा सभी प्रकार की मौसमी अवस्थाओ में उलभ्राया जा सकता है ।

विशिष्टताएं

  • 3D सक्रिय-चरणबद्घ अरे रडार
  • एकल लक्ष्य ट्रैकिंग
  • उन्नयन में इलेक्ट्रॉनिक निर्देशन के कारण बहु संख्या में लक्ष्य-ट्रैकिंग
  • ECCM विशिष्टताएं
  • कम आउटपुट ऊर्जा
  • आप्ट्रॉनिक प्रणाली (CCD / TI / LRF)
  • वातानुकूलक से प्रचालक को सुविधा
  • उपयोक्ता अनुकूल प्रचालक डिस्प्ले
  • ईधन-खपत में भारी कमी वाला नया इंजिन
  • नाभिकीय, जैविकीय, रासायनिक (NBC) परिरक्षण प्रणाली

Related Products

Electronic Target System (LOMAH System)

Advanced Multi-Function AESA Radar (AMAR)

Weapon Locating Radar (Plain)

Compact Tactical Surveillance Radar (CTSR)