BEL

समग्र डिजाइन आश्रय सिस्टम


समग्र डिजाइन आश्रय सिस्टम

उत्पाद श्रेणी :शेल्‍टर और मास्‍ट

Composite Design Shelter Systems

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि शैल्टर प्रणालियों के अभिकल्प व विनिमार्ण में आधुनिकतम तकनिकों व प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया जाता है ताकि इलेक्ट्रॉनिक उपस्करों व प्रणालियों को दुस्तर जलवायु अवस्थाओं से परिरक्षित किया जा सके, इन्हें इलेकट्रो चुंब कीय हस्तक्षेप (EMI) से बचाया जासके तथा विश्व भर मे मिलिट्री की आधुनिक उच्च सचलता और तत्पर परिनियोजन अपेक्षाएं पूरी की जा सकेंसामान्यमानवता संबधी कार्यों के साथ साथ शंति कायम रखने संबधी सीमित कार्यों में मदद को ध्यान में रखते हुए, विशेष तोर पर मिलिट्री के लिए सचल प्रणालियों की जरूरत बढ रही है। बी.ई.एल शैल्टर भारतीय जलवायु परिस्थितियों मे एक सार्वभौम प्रणाली के रूप मे कार्य करने के लिए उपयुक्त सिद्ध हुए है, जिनमें निम्न अनुप्रयोजन लगे है।

  • संचार प्रणालियों हेतु शैल्टर
  • रडारो हेतु शैल्टर
  • पावर सप्लाई प्रणालियों हेतु शैल्टर
  • अनुकारों हेतु प्रणालियों हेतु शैल्टर
  • माध्यमिक स्तरीय अनुरक्षण हेतु शैल्टर
  • सचल कमांड और नियंत्रण केन्द्रों हेतु शैल्टर

बी.ई.एल मे बृहत्त तर नम्यता, वेहतर कार्यकलाप किफायती और उच्च गुणवत्ता युक्त नई पीढी के EMI/ और EMI शैल्टरों का विनिमार्ण किया जाता है।

विशिष्टताएं

  • इष्टतम आंतरिक फ्रेमवर्क युक्त, उच्च स्तरीय क्षमता के सैंडविच पैनल का उपयोग जो सामान्य विशेष प्रोफाइल साधनों द्वारा जुड़ा होता है।
  • वोल्टिड निष्पादन में कोणीय ढलाई समेत गैर वैल्डिड शैल्टरों का अभिकल्प
  • निर्माण – विशिष्टताओं से कम संरचनागत वजन, कम उत्पादन लागत
  • जर्मनी में ट्रेड मार्क किया गया FEM कार्य क्रम द्वारा अभिकल्प निर्धारण
  • शैल्टरों का अभिकल्प व विनिमार्ण निष्पादन अनुपात और तापीय संपत्तियाँ (अल्प K मान) के अनुक्रम में इष्टतम वजन रखते हुए किया गया है ।
  • अभिकल्प में EMI/EMC परिरक्षण विधाओं में पुनरावृत्ति की सुविधा है ।

Related Products

Electronic Target System (LOMAH System)

Advanced Multi-Function AESA Radar (AMAR)

Weapon Locating Radar (Plain)

Compact Tactical Surveillance Radar (CTSR)