BEL

noun-screen-reader
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

आई ए सी एमओडी ‘सी’


आई ए सी एमओडी ‘सी’

Product category :पनडुब्बी – रोधी एफ सी एस

IAC विधि ‘C’ भारतीय नौसेना के समस्त सतही पोतों के लिए एक एकीकृत ASW प्रणाली है । IAC विधि C, ASW अग्नि नियंत्रण समाधान को अभिकलित करती है तथा पोत पर लगे समस्त शस्त्र को फायरिंग को सुविधा प्रदान करती है । यह अग्नि नियंत्रण प्रणाली किसी भी श्रेणी के तरापीडो और रॉकेट लांचर से अंतराफलन के लिए किसी वर्ग के सैन्य पोतो पर परिनियोजित की जा सकती है । इसके अलावा यह प्रणाली डिकोय लाचिंग प्रणाली के माध्यम से तरापीडो के लिए प्रत्युपाय क्षमता उपलब्ध कराती है ।

अभिकल्प विशिष्टताएं

  • आधुनिकतम अभिकल्प
  • प्रतिरूपक प्रणाली संरूपण
  • खुला प्रणाली स्थापत्य और अंतराफलक
  • सामान्य हार्डवेयर / साफ्टवेयर मोड्यूल एवं परियोजना-प्रौद्योगिकियां
  • अंतर कनक्शन-जटिलता कम रखने के लिए मानक पश्च योजनाएं
  • इलेक्ट्रॉनिक्स की सक्षम पैकेजिंग
  • सद्भावी प्रचालक अंतराफलक
  • अंतर्निर्मित ऑनलाइन व ऑफलाइन FDFL

प्रणाली सक्षमताएं

    • पोत पर लगे संवेदकों और ASW शास्त्रो के साथ अंतराफलन मे सक्षम
    • पोत पर लगे संवेदको से स्वचालित आंकड़ा संचालन तथा सम्नद्ध ASW शास्त्रों के लिए FCS उपलब्ध कराना
    • संवेदको से आधार सूचना के उपयोग द्वारा निश्चेष्ट CMA उपलब्ध कराना
    • निश्चेष्ट ट्रैकिंग के लिए स्वयं की पोत कौशल-सिफारिशें सृजित करना
    • एक ही लक्ष्य के अनेक संवेदकों से मिले, यदि उपलब्ध है, प्राचल-ऑकडों का संलयन करने मे सक्षम
    • प्रचालक के प्रशिक्षण हेतु वस्तविक स्थिति परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए पर्यावरण-अनुकार कार्य
    • दोष सह्यता साफ्टवेयर और हार्डवेयर के माध्यम से पर्याप्त अतिरिक्तता
    • अभिविहित लक्ष्यो की चुनिंदा शस्त्र प्रणालियों के लिए अलग-अलग अग्नि नियंत्रण समाधान सृजित करना
    • तारपीडो प्रतियुक्ति समाधान और चुनौती विश्लेषण सृजित करना
    • राकेट, तारपीडो और प्रसारीय परिलूब्धको को फायरिंग की सुविधा देना

प्रणाली विशिष्टताएं

  • 12 सक्रिय सोनार लक्ष्यों, 22 निश्चेष्ट सोनार लक्ष्यों हेतु संपर्क गति विश्लेषण (CMA) करना
  • चार लक्ष्यों का साथ साथ अभिधान तथा CMA – अभिकलन के बाद शस्त्रो के लिए आउटपुट देते हुए, अभिधानित लक्ष्यों हेतु अग्नि नियंत्रण समाधान सृजित करना
  • शस्त्र उन्मोचन बिंदु शीघ्र हासिल करने के लिए पोत पाठ्यक्रम और गति के संबंध मे सिफारिशें सृजित करना
  • पन्डुब्बी रोधी शस्त्रों से फायरिंग करते समय पोतों व हेलीकोप्टरों की सुरक्षा हेतु शस्त्र जोखिम क्षेत्र (WDZ) का डिस्प्ले करना
  • दूरस्थ, स्थानीय और आपात्कालीन विधियो मे रोकेटों RGB 60 की फायरिंग सुविधा प्रदान करना
  • दूरस्थ, स्थानीय और मानव चालित विधियों में तारपीडो CET65 E/ 53-65 KE की फायरिंग सुविधा प्रदान करना
  • दूरस्थ, स्थानीय और आपात्कालीन विधियो मे DL के प्रसांरीय प्रलूब्धकों की फायरींग सुविधा प्रदान करना
  • विश्लेषण हेतु फायरिंग विवरणों की अभिलेखन, मुद्रण और डिस्प्ले की सुविधा प्रदान करना
  • गोला वारूद की स्थिति, और IRL, ITTL व EDL की स्थिति का संकेत देना
  • टॉरपीडो मे आंकड़े फीड किये जाने के बाद, इनपुट ऑकड़ो का डिस्प्ले
  • रॉकेट लांचर IRL के लिए 100 मी. के चरणों मे 500 मी. से 1000 मी. से किसी थ्रोऑफ फासले पर थ्रोऑफ फायरिंग सुविधा प्रदान करना
  • ASW राकेटों के लिए शस्त्र ट्रैक (ISR तक तारपीडो DR ट्रैक) तथा राकेट संभाव्यता वर्तुलाकृति
  • कर्षित परिलुब्धक परिनियोजित होने / अरे सीमा से अधिक होने पर तारपीडो की तलाश से संबंधित सचेतक प्रस्तुत करना
  • एक सालवो (Salvo) में अधिकतम दो तारपीडो फायर किये जा सकते है
  • तारपीडो के सालवो में फायरिंग के बीच दोष समय अंतराल 3 सेकंड होगा
  • राकेट- सालवो की फायरिंग के बीच दोष समय अंतराल 0.5 सेकंड होगा
  • परिलुब्धक सालवो की फायरिंग के बीच दोष समय अंतराल 10 सेकंड होगा
  • फायरिंग के दौरान पोत की गति 24 नोट्स से अधिक नही होती है
  • अग्नि नियंत्रण समाधान निम्न प्राचलों हेतु कार्य करता है :
  • ITTL फायरिंग के लिए – लक्ष्य गति – 0 से 50 kt, लक्ष्य गहराई – 0 से 800 मी., लक्ष्य आधार  – 0 से 360 डिग्री, तारपीडो गति – 60 kt तक, तारपीडो गहराई – 0 to 650 मी.
  • IRL फायरिंग के लिए – लक्ष्य गति – 50 kt तक, लक्ष्य गहराई – 0 से 350 मी., लक्ष्य आधार – 0 से 360 डिग्री, लक्ष्य परास-8 कि.मी.
  • EDL फायरिंग के लिए समय सेकेंड में, संख्या – 1 से 10.

Related Products

Trusted Lan Interface Unit’ (TLIU- MK-II)

Rugged Tactical Computer

CIU MK II

Rugged Tablet