BEL

noun-screen-reader
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

आकाश मिसाइल प्रणाली


आकाश मिसाइल प्रणाली

Product category :शस्त्र प्रणालियाँ

Akash-Missile-System

आकाश वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली एक मध्यम परास, भूतल से वायु मिसाइल प्रणाली है जिससे सचल, अर्ध गतिशील और स्थिर रूप से सुभेद्य बलों और क्षेत्रों को होने वाली बहु पंक्तिक चुनौतियो के खिलाफ वायु क्षेत्र रक्षा उपलब्ध होती है । प्रणाली कच्चे मार्गो पर चलने के लिए आवश्यक समग्र विशिष्टताओं से लैस है ।

रीयल टाइम बहु संवेदी आंकड़ा प्रक्रमण तथा चुनौती-मूल्यांकन के जरिये बहुसंख्या में लक्ष्यों के साथ किसी भी दिशा से कारवाई की जा सकती है । सम्पूर्ण प्रणाली लचीली, उच्च सोपानीय है तथा सामुहिक (ग्रुप) और स्वायत्त विधियो में प्रचालित की जा सकती है । मिसाइल को अपरोधन स्थिति तक निर्देश देने के लिए इसमें कमांड निर्देश लागू किये जाते है तथा यह चरण बद्घ array निर्देशो पर निर्भर रहती है ।

विशिष्टताएं

  • विस्तृत मारक क्षेत्र
  • मध्यम परास मिसाइल की 18 किसी ऊँचाई कवरेज
  • उच्च स्तरीय स्वचालन के कारण प्रभावी प्रचालन की सुविधा
  • 80 कि मी. कवरेज, बहु क्रियावान रडार द्वारा तथा 120 कि.मी. कवरेज केन्द्रीय अर्जन रडार द्वारा
  • बहु क्रियावान रडार द्वारा TWS विधि में बहु-लक्ष्यों की ट्रैकिंग
  • केन्द्रीय अर्जन रडार द्वारा परास, दिगंश और उन्नयन की 3D माप
  • बहु संख्या मे मिसाइलों के साथ अनेक लक्ष्यों पर एक साथ कार्रवाई
  • विषम ECM पर्यावरण मे जैमिंग से उच्च स्तरीय उन्मुक्ति
  • उच्च मिसाइल कौशल्य
  • मिसाइल के लिए स्वचालित चैक आउट, प्रक्षेपण और विफलीकरण सुविधा
  • प्रणाली की खुली संरचना से किसी अन्य डिजिटल नेटवर्क के साथ व्यापक प्रचालनीय नेटवर्क सम्बद्धता की सुविधा होती है ।
  • बिंदु से बहु बिंदु संचार
  • संहत तकनीकी सपोर्ट उपस्कर तथा एक एकीकृत लोजिस्टिक प्रणालियां उपलब्ध कराई गई है ।

Related Products

Rugged Tactical Computer

CIU MK II

Rugged Tablet

Data Diode