उन्नत सक्रिय सह निष्क्रिय एकीकृत सोनार प्रणाली (एचयूएमएसए एनजी)
Product category :सोनार सिस्टम
HUMSA-NG एक उन्नत सक्रिय एवं निश्चेष्ट एकीकृत सोनार प्रणाली है जो अनेक तरह के भारतीय नौसेना के प्लेटफार्मो-जैसे कि परियोजना 17, परियोजना 15 ए, और परियोजना 28 श्रेणी के पोतो, पर समंजित किये जाने हेतु प्रस्तवित है । HUMSA NG इस समय P16, P15 रंजीत और तलवार श्रेणी के पोतो पर समंजित HUMSA सोनार का उन्नत संस्करण है ।
HUMSA NG का अभिकल्प निम्नलिखित व्यापक सिद्धांतो को अपनाकर प्रणाली का निष्पादन, विश्वसनीयता और अनुरक्षणीयता बढाने के लिए तैयार किया गया है ।
खुली मानक-व्यवस्थापर आधारित उप प्रणलियां / अंतराफलक
प्रतिरुपक हार्डवेयर / साफ्टेवयर ब्लॉक्स
सरल और विश्वसनीय अंतर कनक्शन के लिए मानक पश्च-योजनाएं
इलेक्ट्रॉनिक्स की सक्षम पैकेजिंग
केबिनेटों के लिए द्रुतशीतित वातानुकूलन की पर्याप्त व्यवस्था
दोष की तलाश और दोष स्थानीयता / अनुरक्षण सपोर्ट की पर्याप्त सुविधाएं
HUMSA(NG) के लिए मानव, मशीन अतराफलक द्वैत कंसोल पुन: संरुपणीय, उपयोक्ता-अनुकूल डिस्प्ले उपलब्ध कराता है जिस पर दो प्रचालक कार्य करते है और इसमे प्रचालक के न्यूनतम हस्तक्षेप की जरूरत होती है । इसे अलावा प्रचालनीय कंसोल HUMSA(NG) प्रणाली वर्गीकरणीय सहायता, अनुकारी क्रियाएं और अभिलेखन सुविधाएं आदि जैसे सहायक कार्य करने हेतु एक कार्य-स्टेशन भी होती है । प्रणाली सामान्य डिस्प्ले कंसोल, ESI और वीडियो रिकोर्डिग सुविधाएं आदि मे भी हिस्सेदारी रखती है ।
सोनार सक्रिय और निश्चेष्ट दोनो विधियों मे साथ साथ प्रचालन करने में सक्षम है । यह सक्रिय और निश्चेष्ट दोनो विधियों मे उप-सतही लक्ष्यो को तलाशने, स्थानीय बनाने, वर्गीकरण करने और ट्रेकिंग करने की क्षमता रखता है ।
प्रणाली द्वारा सक्रिय और निश्चेष्ट विधियो मे एक साथ लंबी परास मे तलाश उपलब्ध कराई जाती है । सोनार सक्रिय और निश्चेष्ट दोनों विधियो मे आठ लक्ष्यों तक को स्थानीय बनाने और स्वचालित रुप से ट्रेकिंग करने मे सक्षम है
सोनार UWT और XBT प्रणालियों के प्रचालन को एकीकृत करता है । UWT कार्य मुख्य सोनार कंसोल से नियंत्रित होते है । XBT से प्राप्त ऑकड़े प्रक्रमित किये जाते है तथा कार्य स्टेशन को प्रस्तुत किये जाते है तथा सोनार कंसोल पर डिस्प्ले भी किये जाते है ।
सोनार प्रचालन की निश्चेष्ट विधि में उन्नत वर्गीकरण विशिष्टताओं के साथ लक्ष्य वर्गीकरण सुविधा उपलब्ध कराता है ।
विश्वसनीय सूचना के आदान प्रदान हेतु प्रणाली को IAC MOD ‘C’ और CAIO जैसी FCS प्रणालियो से जोड़ा गया है । TD प्रक्रमण के लिए मूल आंकड़े उपलब्ध कराने हेतु सोनार तारपीडो रक्षा प्रणाली के साथ अंतराफलक उपलब्ध कराता है । दूसरे पोतों के हाउस होल्ड आंकड़े-जैसे course, गति, roll, pitch, और GPS आंकड़े, हासिल करने हेतु भी अंतराफलक उपलब्ध कराये गए है ।
विशिष्टताएं
पोतखोल / धनु धारित सिंगल व्यूह, मध्यम-परास, लघु-आवृत्ति सोनार प्रणाली
व्यापक स्तरीय तलाश-क्षमता की सुविधा के लिए बेलनाकार ट्रांसड्यूसर व्यूह
इलेक्ट्रॉनिक बीम झुकाव और बीम – स्थायित्न-क्षमता
द्वैध प्रचालन आवृत्ति
साथ-साथ सक्रिय / निश्चेष्ट तलाश और ट्रैक क्षमता
दोनो सिरों पर (छोरों पर) निश्चेष्ट विधियों में नक्शा अधिचित्रण (ओवरले) के साथ, अधिकतम 8 लक्ष्यों तक स्वचालित लक्ष्य ट्रैकिंग
उन्नत तलाश और वर्गीकरण अभिलक्षण
अंतर्निर्मित अनुकार और स्वास्थ्य अनुविक्षण सुविधा
मूल एवं वीडिओ आंकडों के अभिलेखन व पुन:चालन की अंतर्निर्मित सुविधा
वाह्य प्रणाली के लिए मानकीकृत प्रत्यक्ष डिजीटल आउट पुट
गैर रीयल टाइम OS (LINUX) C++ के साथ
प्रतिरूपक संकल्पना के साथ VME आधारित COTS हार्डवेयर