BEL

कमान सूचना और निर्णय समर्थन प्रणाली (सी आई डी एस एस)


कमान सूचना और निर्णय समर्थन प्रणाली (सी आई डी एस एस)

उत्पाद श्रेणी :सी 4आई प्रणालियाँ

CIDSS-Poster

CIDSS सामारिक C3I प्रणाली का केन्द्रित भाग और मुख्य केन्द्र है तथा मैदान में सभी स्तरो पर कमांडरों के लिए प्रचालनीय समझ ने योग्य और लोजिस्टिक सूचनाएं ग्रहण, निः स्यंदन प्रक्रमण, प्रारूपण व प्रदर्शन करने के आशय से तैयार की गई है जिससे वे युद्ध क्षेत्र परिद्दशय का मूल्यांकन करके उपयुक्त निर्णय ले सकें।

CIDSS एक सामरिक व्यापक क्षेत्र डाटा नेटवर्क है जो एक कोर्प (कोर) तीन प्रभाग, नौ ब्रिगेड और (27) सत्ताइस बटालियन से बने एक कोर्प-अंचल में फैले आपस में जुडे LAN नोड्स से बनाया जाता है CIDSS में शान्ति काल व यूद्ध काल हेतु दोनो प्रकार की संरचना होती है ताकि सामरिक युद्ध क्षेत्र की अपेक्षाएं पूरी की जा सकें। CIDSS में दो आधान (कंटेनर) प्रणाली प्रशासक शैल्टर और एकीकृत कमांड पोस्ट शैल्टर होते हैं।

विशिष्ठताएं

  • सामरीक युद्ध क्षेत्र में तेजी से संचलन हेतु अमिकल्पित सामरीक LAN नोडस
  • बाहन धारित आधान आधारित, WAN कनक्शनों द्वारा परस्पर जुड़े हुए LAN नोडस
  • बटालियन, ब्रिगेड, प्रभाग और कोर्प (कोर) स्तर के लिए क्रमशः उपलब्ध 64kbps,1mbps, 2mbps और 2mbps डाटा पाइप
  • सर्वर प्रक्रमक और पावर सप्लाई के लिए उपलब्ध अतिरिक्तता
  • साथ में निर्मित द्धैध कोर दोष सह्य अनुप्रयोजन व डाटाबेस सर्वर
  • त्रिस्तरीय साफ्टवेयर संरचना
  • Firewall सर्वर के उपयोग द्वरा LAN अंतर्वेधन परिरक्षण
  • त्रि स्तरीय सुरक्षा के उपयोग द्वारा उच्च सुरक्षित LAN
  • विल्ट अपॉन COTS हार्डवेयर
  • STARS V CNR रेडियो के साथ प्रचालन के लिए बेतार LAN CLIENT का प्रावधान
  • संभव अनुपयोजनः WEB सेवा, अनुप्रयोजन सेवा, DNS सेवा व GIS सेवाएं
  • CIDSS LAN नोड शैल्टरों का अभिकल्प निम्न के लिए किया गया है
  • प्रचालन तापमान 0 से 550 C और संबद्ध आद्रर्ता 0 से 95%
  • प्रत्येक LAN नोड शैल्टर में विभक्त वातानुकूलक उपलब्ध कराये गए है ।
  • तापीय और यांत्रिक रूप से असमान (Rugged) किये गए MIL 461 C परिरक्षित एल्यूमीनियम प्रलेपित शैल्टर्स
  • 15 mts बैकअप के लिए 2X3 KVA यू पी एस

Related Products

Low Level Light Weight Radar (Improved)

Electronic Target System (LOMAH System)

Advanced Multi-Function AESA Radar (AMAR)

Weapon Locating Radar (Plain)