BEL

noun-screen-reader
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

माइक्रोवेव पावर मॉड्यूल


माइक्रोवेव पावर मॉड्यूल

Product category :घटक एवं साधित्र

Microwave-Power-Module-MPM

माइक्रोवेव पावर मॉड्यूल (MPM) में एक हैलिक्स मिनिएचर ट्रेवलिंग तरंग ट्यूब (micro TWT), एक सोलिड स्टेट ड्राइवर प्रवर्धक (SSA) और एक इलेक्ट्रॉनिक पावर कंडीशनर लगे होते हैं जो एक संहत पैकेज में जुड़कर पावर मॉड्यूल का स्वरूप ले लेते हैं। माइक्रोवेव पावर मॉड्यूल एक कम शोर करने वाला, संहत उच्च क्षमता का तथा विस्तृत बैंड RF प्रवर्धक है जो नौसेनि क अनुप्रयोजनों हेतु बनाया गया है। माइक्रोवेव पावर मॉड्यूल का अभि कल्प बहु-बीमीय जैमर हेतु उच्च शक्ति RF आउटपुट सृजन के लिए किसी आब्यूह (array) में प्रचालन कार्य के अनुसार तैयार किया गया है। इसे माइक्रोवेव पावर मॉड्यूल में एक सि गल वाटर कूलित पैकेज में एक ट्रेवलिंग तरंग ट्यूब (TWT) एवं पावर सप्लाई लगा होता है।

  • नामावलि : माइक्रोवेव पावर
  • आउटपुट पावर : (न्यून) : 100W पल्स्ड एवं CW
  • इनपुट वोल्टता : 2070 VDC
  • भार : 4 कि ग्रा. (अधिकतम)

Related Products

Rugged Tactical Computer

CIU MK II

Rugged Tablet

Data Diode