BEL

युद्ध के मैदान निगरानी प्रणाली (बी एस एस)


युद्ध के मैदान निगरानी प्रणाली (बी एस एस)

Product category :सी 4आई प्रणालियाँ

युद्घ क्षेत्र निगरानी प्रणाली (BSS) एक सचल स्वचालित निगरानी प्रणाली है, जो समस्त युद्घ क्षेत्र निगरानी डिवाइसों से डिवीजन और कोर्पस स्तर पर, मिले इनपुटों को एकीकृत करने, इनकी सत्यता-पुष्ट करने हेतु प्रक्रमण करने, द्विगुणन रोकने इन्हे अन्य इनपुटों व डाटाबेसो के साथ मिलाने की क्षमता रखती है ताकि कमांडर को निर्णय लेने में सहायता उपलब्ध कराने के प्रयोजन से युद्ध क्षेत्र का परिदृश्य उसके समक्ष प्रस्तुत किया जा सके । BSS प्रणाली MSDF का उपयोग करके हालात का मूल्यांकन करने के वास्ते विभिन्न संवेदको से आंकड़े एकत्र करती है तथा प्रथागत GIS के उपयोग द्वारा नक्शा बैक ग्राउंड पर सामरिक तस्वीर प्रदार्शित कर देती है ।

विशिष्टताएं

  • सचल स्वचालित निगरानी प्रणाली
  • प्रणाली जिसमे निगरानी केन्द्र, एक संचार नियंत्रण यूनिट, जेनरेटर और विभिन्न निगरानी संचार टर्मिनल लगे होते है ।
  • निस्तृत क्षेत्र में लगे अनेक प्रकार के संवेदकों से डाटा एकत्र करती है
  • एक नक्शा बैकग्राउंड पर सामरिक स्थिति डिस्प्ले करती है
  • बहु संवेदक आंकडा मिश्रण तकनीको के उपयोग से कमांडरों को निर्णय सपोर्ट उपलब्ध कराती है
  • लक्ष्य की पहचान एवं स्थिति के मूल्यांकन हेतु कृत्रिम प्रज्ञा एवं जानकारी आधारित तकनीकों का उपयोग करती है
  • आवाज, वी डि ओ, मजमून एवं बिम्ब उच्च सुरक्षित तीव्र गति डिजिटल संचार लिंक पर भेजे जाते है
  • फाइबर आप्टिक्स एवं VHF, HF व UHF रेडियो, हाइब्रिड संचार नेटवर्क में बहुस्तरीय सुरक्षा रखी जाती है ।

Related Products

ट्रस्टेड लैन इंटरफेस यूनिट (टीएलआईयू-मार्क-II)

रगेड टैक्टिकल कंप्यूटर

सीआईयू मार्क II

रगेड टैबलेट