उत्पाद श्रेणी :रेल व मेट्रो
रियल टाइम ट्रेन इनफॉर्मेशन सिस्टम (आरटीआईएस) से भारतीय रेलवे को रेल इंजन की स्थिति तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होती हैं। यह सूचनाएं उपग्रह एवं मोबाइल डाटा नेटवर्क के माध्यम से केन्द्रीय डाटा केन्द्र से मिलती हैं। सूचनाओं को प्राप्त करने में लोको पायलट या स्टेशन कर्मचारियों की ओर से किसी भी तरह का मानवीय हस्तक्षेप नहीं किया जाता। इस प्रणाली में रेल इंजन के साथ –साथ उपग्रह एमएसएस हब तथा रेलवे डाटा केन्द्र नई दिल्ली में डिवाइस लगाए गए हैं।
प्रणाली के भाग