Product category :शेल्टर और मास्ट
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि शैल्टर प्रणालियों के अभिकल्प व विनिमार्ण में आधुनिकतम तकनिकों व प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया जाता है ताकि इलेक्ट्रॉनिक उपस्करों व प्रणालियों को दुस्तर जलवायु अवस्थाओं से परिरक्षित किया जा सके, इन्हें इलेकट्रो चुंब कीय हस्तक्षेप (EMI) से बचाया जासके तथा विश्व भर मे मिलिट्री की आधुनिक उच्च सचलता और तत्पर परिनियोजन अपेक्षाएं पूरी की जा सकेंसामान्यमानवता संबधी कार्यों के साथ साथ शंति कायम रखने संबधी सीमित कार्यों में मदद को ध्यान में रखते हुए, विशेष तोर पर मिलिट्री के लिए सचल प्रणालियों की जरूरत बढ रही है। बी.ई.एल शैल्टर भारतीय जलवायु परिस्थितियों मे एक सार्वभौम प्रणाली के रूप मे कार्य करने के लिए उपयुक्त सिद्ध हुए है, जिनमें निम्न अनुप्रयोजन लगे है।
बी.ई.एल मे बृहत्त तर नम्यता, वेहतर कार्यकलाप किफायती और उच्च गुणवत्ता युक्त नई पीढी के EMI/ और EMI शैल्टरों का विनिमार्ण किया जाता है।