BEL

हाथ में कंप्यूटर (एच एच सी)


हाथ में कंप्यूटर (एच एच सी)

Product category :सामान

हस्त धारित कंप्यूटर (HHC) एक सुद्दढ़ , संहत, एवं हल्के वजन की सचल संगणना डिवाइस है जिससे रेडियो जैसे संचार माध्यम द्वारा युद्द क्षेत्र की अवस्थाओं मे सामारिक संदेशों को तैयार तथा निर्वाध आवा जाही, संचार कार्य किया जाता है

इसमें, युद्ध क्षेत्र अवस्थाओं में विविध प्रकार की और परिस्थिति वश आवश्यक कार्य करने के लिए पर्यास प्रकमण शाक्ति होती है। नेटवर्क मोबाइल प्लेटफार्म पर किसी अग्रिम प्रेक्षण अधिकारी (FOO) के लिए अपेक्षित समस्त केबिल- HHC,USB सुविधाएं देकर इसे शक्तिशाली करने के लिए इसे एक प्रभावी क्षेत्र प्रबंधन सूचना प्रणाली की तरह उपयोग किया जा सकता है । इसे उपयुक्त अंतराफलक प्रोटोकोल के उपरांत एक क्रमिक प्रद्वार लगाकर किसी भी मानक रेडियो अथवा आंकड़ा संचार डिवाइस के साथ अंतराफलकित किया जा संकता है।

इसमें, कम रोशनी की अवस्थाओं में ठीक से देख पाने के लिए LED बैकलाइट सुविधा के साथ सभी तरह की मौसमी परिस्थितियों में कार्य करने में समर्थ, बड़ा (विशाल) टच स्क्रीन डिस्प्ले लगा होता है। डिस्पले में उच्च स्तर का वियोजन तथा 64 K संभव रगं संमिश्रण होता है। इसमें डिस्प्ले स्क्रीन पर एक POP-UP QWERTY कुंजी-पटल होता है, जिसका उपयोग करके आंकडे क्षेत्र- अवस्थाओ में प्रविष्ट व संपदित किये जा सकते हैं तथा बाद में बैक अप व भंडारण के वास्ते किसी एक स्थित केन्द्रित स्थान पर एक PC पर डाउनलोड किये, जा सकते हैं । HHC को लगमग सभी तरह के बाहरी परिधीय उपकरणो के साथ FLASH STICK की तरह सीधे अंतराफलकित किया जा सकता हैं । HHC एक संहत, स्वयं में संपूर्ण पाकेट कंप्यूटर है जिसमे अनेक अंतराफलक होते है और इनसे यह डिवाइस विस्तृत श्रृंरवला के अनुप्रयोजनों में उपयोग किये जाने हेतु पर्याप्त शाकित पूर्ण व लचीली बन गई हैं।

विशिष्टताए :

  • प्रक्रमण गति -400 MHz X माप PxA 255 प्रक्रमक
  • मेमोरी -64 MB फलैश मेमोरी, SDRAM के256 MB
  • डिस्प्ले आकार – 3.5 “
  • डिस्प्ले प्रकार – LCD डिस्प्ले, टच स्क्रीन के साथ TFT
  • परंग गहनता – 64K (65536 रगं)
  • इनपुट पद्धति – सुई (स्टाइलिस) टच स्क्रीन (पोप अप 60 कुंजी QWERTY कुंजीपटल डिस्प्ले पैनल पर मांगे जाने पर)
  • अंतराफलक प्रद्वार -क्रमिक प्रद्वार, USB प्रद्वार और स्टीरियो श्रब्य प्रद्वार
  • बैट्री-प्रकार – 7.4 V पुन: आवेशनीय लिथियमआयन बैट्री
  • घडी – रीयल टाइम घडी बैक अप बैट्री समेत
  • GPS – अंतर्निर्मीत GPS

सहायक उपकरण – पावर सप्लाई AC/DC अनुकूलक 9V DC, क्रमिक USB मास्टर केबल – HHC, USB SLAVE केबल HHC, HHC रेडियो केबल HHC हेतु पाउच

 

Related Products

ट्रस्टेड लैन इंटरफेस यूनिट (टीएलआईयू-मार्क-II)

रगेड टैक्टिकल कंप्यूटर

सीआईयू मार्क II

रगेड टैबलेट