BEL

वायु रक्षा नियंत्रण और रिपोर्टिंग प्रणाली (ए डी सी&आर एस)


वायु रक्षा नियंत्रण और रिपोर्टिंग प्रणाली (ए डी सी&आर एस)

Product category :सी4आई प्रणालियाँ

ADCRS-upd

ADC एंव RS (एयर डिफेंस (वायु रक्षा) नियंत्रण एंव रिपोर्टिंग प्रणाली) सामरिककमांड एवं नियंत्रण सेना एयर डिफेंस के लिए एक प्रणाली है। इसका मुख्य प्रयोजन है – उपलब्ध शस्त्रों का इष्टतम उपयोग करके, सुभेदय (सुभेद्य) स्थानों / बिन्दुओं से काफी दूरी से शत्रु पक्ष के आक्रमण की तीव्रता को कम करना । इससे प्रमुखतः सेना का जिम्मेदारी में आने वाले वायु क्षेत्र का भी नियंत्रण किया जाता है। जैसा कि एकाकी शस्त्र प्रणाली से महत्वपूर्ण परिसम्पतियों का असंख्य रूप से, मिलने वाली हवाई चुनौतियों से परिरक्षण पर्याप्त तरीके से नहीं किया जा सकता है, इसे देखते हुए सेना द्वारा अलग अलग एयर डिफेंस प्रणालियों की एकीकृत (समन्वित) फायरिंग सक्षमताओं के आधार पर,समाधान किया जाता है। ADC एवं RS सामरिक एयर डिफेंस के लिए कमांडरो को आवश्यक जानकारी एकत्र करने, मंडारण करने, प्रक्रमण करने, एकीकृत करने और प्रेषित करने के वास्ते स्वचालित साधनों को सपोर्ट करती हैं यह फायरिंग स्थल से लेकर सेना एयर डिफेंस नियंत्रण सुविधाओं के उच्चतम स्तर के बीच लिंकेज ( संबद्धता) उपलब्ध कराता हैं यह सेपूर्ण नेटवर्क में रीयल टाइम के भीतर स्पष्ट उच्च स्तरीय आवाज व आंकड़ों का आदान – प्रदान भी सुलभ कराता है और इस तरह सेना एयर डिफेंस युद्ध क्षेत्र की सक्षमता बढाता है तथा निम्न कार्य करता है।बल बहुगुणक

ADC एंव RS को निम्न 4 पदानुक्रमी स्तरों मे वर्गीकृतकिया गया है

शस्त्र एवं रडार: यह प्रथम स्तर है इसमें अग्नि नियंत्रण रडार , तोपें, ट्रैक्ड वाहन इत्यादि समेत शस्त्र शामिल हैं इसमें VHF और क्रमिक ओमनिवस के माध्यम से बिन्दु से बहु बिन्दु रीयल आँकड़ा संचार शामिल है।

कमांड चौकीः शस्त्रों पर सक्रिय नियंत्रण के लिए । ये VA/VP और दायित्व क्षेत्र (50 किमी.X 50 किमी. लगभग) से सीधे जुड़े होंगे।

प्रचालन केन्द्रः पदानुक्रम में अगले पायदान पर है और इस का दायित्व- क्षेत्र विस्तृत (100 किमी X 100 किमी ) होगा

प्रभागीय एयर डिफेंस केन्द्रः एक पूर्ण प्रभाग द्वारा AD युद्ध का समन्वय -संचालन इस केन्द्र द्वारा किया जाएगा। इसका दायित्व क्षेत्र (AOR) 200 किमी X 200 किमी है और यह TATRA 6X6 वाहन पर धारित होता है।

विशिष्ठताएं

प्रणाली की विशिष्टताएं निमन प्रकार हे।

  • एक GIS बैकग्राउडं के विरूद्ध रीयल टाइम, अद्यतन व परिशुद्ध मान्य वायु स्थिति की तस्वीर
  • निर्णय लेने मे सहायता के लिए साफ्टवेयर टूल एवं निर्णय सपोर्ट पैकेज
  • भीरतीय थल सेना के BSS, ACCCS, CIDSS आदि तथा भारतीय वायुसेना के IACCS जैसे अन्य TAC C3I नेटवर्कों के साथ अन्तर सम्बद्धता
  • मानव व मशीनों को समुचित कार्य अवस्थाएं उपलब्ध कराने हेतु पर्या वरण नियंत्रण
  • कच्चे रास्तो पर संचलनता
  • शस्त्र प्रणालियों समेत समस्त संवेदकों द्वारा एकत्र किये गए लक्ष्य-आंकडों का- सामान्य ग्रिड, गति, दिशा, IFF सन्दर्भ और उपलब्ध अन्य सूचनाओं समेत, रीयल टाइम में नियंत्रण केन्द्रों कों स्वचालित परेषण, ताकि एक संमिश्रित एयर तस्वीर तैयार की जा सके
  • नियंत्रण केंद्रो पर प्रर्याप्त आंकडा हैंडलिंग सक्षमता के साथ स्वचालित आंकड़ा – प्रक्रमंण
  • नियंत्रण केन्द्रों के बिच निः स्यंदित एयर तस्वीर, EW पहचान एवं शस्त्र नियंत्रण आदेशों के रूप में आंकड़ों का आदान – प्रदान
  • नियंत्रण केन्द्रो से शस्त्र प्रणालियों का लक्ष्य – आंकड़ों तथा प्रचालन- नियंत्रण आदेशों का स्वचालित प्ररेषण
  • चुनौती- मूल्यांकन और शस्त्र समनुदेशन की सुविधा के लिए यथा निर्धारित समय अथवा दूरी के अंतराल से प्रचालनीय स्थिति एवं अवस्थिति का नियंत्रण केन्द्रों को परेषण
  • वायु अंतरिक्ष नियंत्रण के लिए उपयुक्त नियंत्रण केन्द्रों द्वारा AADFAs का प्ररव्यापन
  • अनुकूल वायु गतिविधिया और AADFA वर्गीकरण के साथ तुलना करके AD समाशोधन हेतु आवेदन ( अनुरोध) का विश्लेषण के बाद स्वचालित AD समाशोधन। AD समाशोधन जारी कर दिये जाने के बाद, शस्त्र प्रणालियों तथा वायु अंतरिक्ष के अन्य उपयोक्ताओं पर प्रतिबंध स्वतः सृजित हो जाने चाहिए
  • TAC C3I प्रणाली, IACCS और रणनीति द्रष्टि से महत्वपूर्ण C4I2 प्रणाली के साथ एकीकरण के लिए सूचना का आदान – प्रदान
  • समय की नाजुकता, प्रसारण सुविधा, बहु संचार, सचलता सक्षमता, सुरक्षा और अतिरिक्तता की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए उपयुक्त संचार मीडिया ।

Related Products

ट्रस्टेड लैन इंटरफेस यूनिट (टीएलआईयू-मार्क-II)

रगेड टैक्टिकल कंप्यूटर

सीआईयू मार्क II

रगेड टैबलेट