Product category :पनडुब्बी – रोधी एफ सी एस
IAC विधि ‘C’ भारतीय नौसेना के समस्त सतही पोतों के लिए एक एकीकृत ASW प्रणाली है । IAC विधि C, ASW अग्नि नियंत्रण समाधान को अभिकलित करती है तथा पोत पर लगे समस्त शस्त्र को फायरिंग को सुविधा प्रदान करती है । यह अग्नि नियंत्रण प्रणाली किसी भी श्रेणी के तरापीडो और रॉकेट लांचर से अंतराफलन के लिए किसी वर्ग के सैन्य पोतो पर परिनियोजित की जा सकती है । इसके अलावा यह प्रणाली डिकोय लाचिंग प्रणाली के माध्यम से तरापीडो के लिए प्रत्युपाय क्षमता उपलब्ध कराती है ।