BEL

उन्नत भूमि नेविगेशन प्रणाली (ए एल एन एस)


उन्नत भूमि नेविगेशन प्रणाली (ए एल एन एस)

Product category :टैंक व कवचित लड़ाकू वाहन इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली

ALNS 2

उन्नत भूमि-वहन (संचलन) प्रणाली (ALNS) एक उपस्कर है जो लक्षण-हीन भूभाग पर भूमि-वहन के प्रयोजन से ‘A’ वाहन पर धारित होता है । इस उपस्कर का उपयोग मिलिट्री-नक्शो की निर्देशांकों द्वारा परिभाषित मार्ग के पार जाने हेतु किया जाता है । ALNS वाहन की वर्तमान स्थिति और चुनिदा गंतव्य की दिशा के संबंध मे सक्रिय जानकारी देकर कंमाडर व चालक का मार्ग निदेशन करता है । प्रणाली मे इस्तेमाल होने वाला मूल संवेदक को इनर्शियल परिमाप यूनिट कहा जाता है ।

विशिष्टताएं

  • ALNS को अपेक्षा के अनुसार तीन अलग अलग विधियों मे प्रचालित किया जा सकता है । ये है –
    • इनर्शियल विधि
    • हाइब्रिड (संकर) विधि
    • GPS विधि

    इनर्शियल विधि प्रणाली पूरी तरह इनर्शियल संवेद इनपुटों पर प्रचालित की जाती है । संकर विधि (मोड) में यह इनर्शियल संवेदक तथा GPS रिसीवर से इनपुट लेकर वहन-प्राचलो की गणना के लिए सर्वाधिक यथार्थ आँकडो का चयन करता है GPS विधि में प्रणाली इनर्शियल संवेदक इनपुटों से स्वतंत्र होती है ।

  • ALNS एक RLG (रिंग लेजर जायरो) आधारित वहन प्रणाली है
  • प्रचालन की इनर्शियल विधि मे प्रचालित किये जाने पर यह GPS से पूर्णत: स्वतंत्र होती हैo इसमें दो अलग अलग डिस्प्ले पैनल होते हैं जो विभिन्न इनपुट-प्रक्रमण के बाद प्रणाली द्वारा उपलब्ध कराये गए वहन-निर्देशों को देख पाने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कमांडर व चालक के लिए समंजित किये गए होते है ।
  • इसमें वहन संबंधी आँकड़े अपलोड / डाउनलोड करने के लिए PC अंतराफलक लगे होते है। इसमे विभिन्न प्रकार के वहन संबंधी आँकड़े जैसे 500 waypoints,100 रूट्स, भंडारित किये जा सकते हैo प्रणाली पूर्णत: मेन्यु (Menu) द्वारा संचालित है ।

Related Products

ट्रस्टेड लैन इंटरफेस यूनिट (टीएलआईयू-मार्क-II)

रगेड टैक्टिकल कंप्यूटर

सीआईयू मार्क II

रगेड टैबलेट