Product category :टैंक व कवचित लड़ाकू वाहन इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली
तत्काल अग्नि खोज एवं शमन प्रणाली (IFDSS) वाहन और टैंकों के लिए एक माइक्रोनियंत्रक आधारित अग्नि-खोज व शमन प्रणाली है । उपस्कर स्वचालित तौर पर अग्नि का पता लगाता है और शमन का कार्य स्वचालित रूप से अथवा टैंकके कर्मीदल विभाग व इंजिन विभाग में हस्त चालित अध्यारोहण स्विच दबाकर किया जाता है । खोजी यूनिट में IR संवेदक होते है और इससे कर्मीदल विभाग में अग्नि की खोज की जाती है तथा नियंत्रण क्षेत्र नेटवर्क प्रोटोकोल के उपयोग द्वारा मुख्य नियंत्रण यूनिट को अग्नि के विषय में पुष्टि-संदेश भेजा जाता है । मुख्य नियंत्रण यूनिट (MCU) अग्नि शमन उपस्करो को सक्रिय करने हेतु आवश्यक कारवाई करती है ।
एक अग्नि-तार लचीला ऊष्मा खोजी तार है जिससे एक या एक से अधिक एलीमेंट्स विभिन्न संयोजक उपसाधनों के जरिये श्रृंखला (सीरीज) में जुडे होते है । यह एक साधारण रेखीय तापीय (लीनियर थर्मल) खोजी होता है, जो सीधे मुख्य नियंत्रण यूनिट के साथ अंतराफलकित रहता है । इसको रचना का अभिकल्प अति उष्णता, आग, खुला परिपथन, और लघु परिपथन जैसी अवस्थाओं का पता लगाने के हिसाब से तैयार किया गया है ।
प्रणाली में खोजी यूनिटों अलार्म व फलेशर यूनिटों अग्नि तार और अग्नि शमन उपस्करों के सतत अनुवीक्षण की व्यवस्था है । प्रणाली में इंजिन विभाग के भीतर अति उष्णता व अग्नि विषयक अवस्थाओ के लिए अंतर्निर्मित परीक्षण सुविधा (BITE) तथा श्रव्य-दृश्य संबंधी संकेत सुविधा भी उपलब्ध है ।