BEL

तत्काल आग का पता लगाने & एम बी टी अर्जुन के लिए दमन प्रणाली


तत्काल आग का पता लगाने & एम बी टी अर्जुन के लिए दमन प्रणाली

Product category :टैंक व कवचित लड़ाकू वाहन इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली

IFDSS BMP

तत्काल अग्नि खोज एवं शमन प्रणाली (IFDSS) वाहन और टैंकों के लिए एक माइक्रोनियंत्रक आधारित अग्नि-खोज व शमन प्रणाली है । उपस्कर स्वचालित तौर पर अग्नि का पता लगाता है और शमन का कार्य स्वचालित रूप से अथवा टैंकके कर्मीदल विभाग व इंजिन विभाग में हस्त चालित अध्यारोहण स्विच दबाकर किया जाता है । खोजी यूनिट में IR संवेदक होते है और इससे कर्मीदल विभाग में अग्नि की खोज की जाती है तथा नियंत्रण क्षेत्र नेटवर्क प्रोटोकोल के उपयोग द्वारा मुख्य नियंत्रण यूनिट को अग्नि के विषय में पुष्टि-संदेश भेजा जाता है । मुख्य नियंत्रण यूनिट (MCU) अग्नि शमन उपस्करो को सक्रिय करने हेतु आवश्यक कारवाई करती है ।

एक अग्नि-तार लचीला ऊष्मा खोजी तार है जिससे एक या एक से अधिक एलीमेंट्स विभिन्न संयोजक उपसाधनों के जरिये श्रृंखला (सीरीज) में जुडे होते है । यह एक साधारण रेखीय तापीय (लीनियर थर्मल) खोजी होता है, जो सीधे मुख्य नियंत्रण यूनिट के साथ अंतराफलकित रहता है । इसको रचना का अभिकल्प अति उष्णता, आग, खुला परिपथन, और लघु परिपथन जैसी अवस्थाओं का पता लगाने के हिसाब से तैयार किया गया है ।

प्रणाली में खोजी यूनिटों अलार्म व फलेशर यूनिटों अग्नि तार और अग्नि शमन उपस्करों के सतत अनुवीक्षण की व्यवस्था है । प्रणाली में इंजिन विभाग के भीतर अति उष्णता व अग्नि विषयक अवस्थाओ के लिए अंतर्निर्मित परीक्षण सुविधा (BITE) तथा श्रव्य-दृश्य संबंधी संकेत सुविधा भी उपलब्ध है ।

विशिष्टताएं

  • अंतर्निर्मित परीक्षण सुविधा (BITE)
  • खोजी यूनिटों, अग्नि तार, अलार्म एवं फलैशर व अग्नि शमन उपस्करों का अनुवीक्षण
  • साधारण मानव-मशीन अंतराफलक (MMI)
  • JSS 55555 के अनुसार पर्यावरणीय विनिर्देश
  • आसान अनुरक्षण एवं मरम्मत
  • कम बिजली खपत
  • निथ्या मुक्त प्रचालन
  • 18V से कम तथा 32V से अधिक होने पर वोल्टता में स्वत: अवरोध
  • MIL मानक 461C के अनुसार इलेक्ट्रामेग्नेटिक सुसंगतता
  • इंजिन विभाग में अति उष्णता व अग्नि विषयक अवस्थाओं के लिए श्रव्य-दृश्य संकेत

Related Products

ट्रस्टेड लैन इंटरफेस यूनिट (टीएलआईयू-मार्क-II)

रगेड टैक्टिकल कंप्यूटर

सीआईयू मार्क II

रगेड टैबलेट