BEL

हाथ में रेडियो टर्मिनल (एच ए आर टी)


हाथ में रेडियो टर्मिनल (एच ए आर टी)

Product category :एन्क्रिप्शन उत्पादों

Handheld-Radio-Terminal-HART

HART हस्तधारित रेडियो टर्मिनल, एक माइक्रोप्रोसेसर आधारित भंडार व अग्रेषण टर्मिनल है, जिससे अग्रेषण त्रुटि नियंत्रण और ऑकड़ा अंतरापत्रण तकनीक के उपयोग द्वारा सन्देशों का विश्वंस्त स्फोट संचरण उपलब्ध होता है । इसकी स्फोट, संचरण सक्षमता और इसके साथ चैनल की खराव परिस्थितियों मे भी विश्वस्त संचार सुनिश्चित करने की सामथ्र्य दोनो मिलकर, उपस्कर के उपयोग द्वारा अपरोधन तथा संचारित सदेशों को जेम किये जाने संबंधी संभावना को कम करती है ।

विशिष्टताएं

  • एक माइक्रोप्रोसेसर आधारित भंडार व अग्रेषण ऑकड़ा संचार उपस्कर
  • TX और RX दोनो मेमोरी की क्षमता है – तीन सन्देश – प्रत्येक 1000 वर्णों का
  • कुंजी पटल एवं 2×16 LCD डिस्प्ले
  • शाक्तिशाली अग्रेषण त्रुटि – नियंत्रण (FEC) तथा अंतरापत्रण तकनीक
  • अंतर्निर्मित बीजांकन
  • नेटवर्किंग सुविधा
  • पी सी एवं प्रिंटर अंतराफलक
  • छोटा आकार व वजन मे हल्का

Related Products

ट्रस्टेड लैन इंटरफेस यूनिट (टीएलआईयू-मार्क-II)

रगेड टैक्टिकल कंप्यूटर

सीआईयू मार्क II

रगेड टैबलेट