BEL

noun-screen-reader
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

अनुसंधान और विकास गतिविधि के क्षेत्र

अनु. व वि. अभियंता निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों में नए उत्पादों, नवीनतम प्रौद्योगिकी माड्यूल, उप-प्रणालियों, प्रक्रमों एवं घटकों के विकास में लगे हुए हैं: 

research-and-development-activity

केन्द्रीय डी एण्ड ई के तहत मुख्य केन्द्रीय समूह शक्ति एम्पलीफायर, शक्ति आपूर्ति, आरएफ एवं सिंथेसाइज़र, क्रिप्टो, डीएसपी, रेडार संकेत प्रक्रमण तथा अंत:स्थापित साफ्टवेयर माड्यूल आदि जैसे क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी माड्यूल प्रदान करते हुए उत्पाद विकास समूहों का समर्थन करते हैं ।

बीईएल की केन्द्रीय अनुसंधान प्रयोगशालाएँ पदार्थ एवं सूक्ष्म-इलेक्ट्रॉनिकी, सूचना प्रणालियाँ, अंत:स्थापित प्रणालियाँ एवं नेटवर्किंग, सेन्सर संकेत प्रक्रमण, आरएफ एवं सूक्ष्मतरंग, प्रगत परिगणन, वीएलएसआई तथा सूक्ष्मतरंग एकीकृत सर्किटों आदि के क्षेत्रों में कार्य करती हैं ।