BEL

प्रेस विज्ञप्ति

बीईएल ने भारत सरकार को रु. 186 करोड़ का अंतरिम लाभांश अदा किया

Product category :प्रेस विज्ञप्ति

Date : फ़रवरी 22, 2022


भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बी ई एल), नवरत्न रक्षा पीएसयू ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भारत सरकार को अपनी चुकता पूंजी पर 150% का अंतरिम लाभांश अदा किया है। श्रीमती आनंदी रामलिंगम, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक - अतिरिक्त प्रभार, बीईएल ने 28.02.2022 को नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति द्वारा धारित शेयरों पर प्रदेय रु. 186,89,60,967/- (रु. एक सौ छियासी करोड़ नवासी लाख साठ हजार नौ सौ सड़सठ मात्र) के अंतरिम लाभांश का चेक माननीय रक्षा मंत्री, श्री राजनाथ सिंह को प्रदान किया। बीईएल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपने शेयरधारकों को 150% (रु. 1.50 प्रति शेयर) के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है । यह लगातार 19 वां वर्ष है जब बीईएल अंतरिम लाभांश अदा कर रही है। बीईएल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में अपनी चुकता पूंजी पर 400% का कुल लाभांश अदा किया है। चित्र परिचय: श्रीमती आनंदी रामलिंगम, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक – अतिरिक्त प्रभार, बीईएल, श्री दिनेश कुमार बत्रा, निदेशक (वित्त), बीईएल के साथ 28 फरवरी, 2022 को नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति द्वारा धारित शेयरों पर प्रदेय रु. 186,89,60,967/- (एक सौ छियासी करोड़ नवासी लाख साठ हज़ार नौ सौ सड़सठ मात्र) के अंतरिम लाभांश का चैक माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को सौंपते हुए। साथ में हैं (बाएं से दाएं) श्री अनुराग बाजपेई, संयुक्त सचिव (पी एंड सी), श्री अजय भट्ट, माननीय रक्षा राज्य मंत्री, श्री संजय जाजू, अपर सचिव (डीपी) और श्री मनोज कुमार, कार्यपालक निदेशक (राष्ट्रीय विपणन), बीईएल।