Product category :प्रेस विज्ञप्ति
Date : मार्च 17, 2023
बेंगलूरु, 17 मार्च, 2023 - नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने आईसीसी (इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स) के तीन पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार - “कंपनी ऑफ दि ईयर”, “इनक्लुसिविटी - कंट्रीब्यूशन ऑफ वुमेन एंड डिफरेंटली एबल्ड इन पीएसई” और साथ ही परिचालनीय कार्य-निष्पादन उत्कृष्टता के लिए द्वितीय पुरस्कार जीते।
श्री विक्रमन एन, कार्यपालक निदेशक (रेडार) एवं यूनिट प्रमुख / बीईएल-गाज़ियाबाद और श्रीमती रश्मि कथूरिया, महाप्रबंधक (एससीसीएस)/बीईएल-गाज़ियाबाद ने नई दिल्ली में आज आयोजित 12वें पीएसई कॉनक्लेव एवं उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में श्री मधुकर गुप्ता, आईएएस, आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान से बीईएल की ओर से ये पुरस्कार ग्रहण किए।
Photo caption: नई दिल्ली में आज श्री मधुकर गुप्ता, आईएएस, आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान से बीईएल की ओर से आईसीसी (इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स) के पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त करते हुए श्री विक्रमन एन, कार्यपालक निदेशक (रेडार) एवं यूनिट प्रमुख / बीईएल-गाज़ियाबाद और श्रीमती रश्मि कथूरिया, महाप्रबंधक (एससीसीएस)/बीईएल-गाज़ियाबाद।
Posted on: मार्च 17, 2023
Posted on: मार्च 17, 2023
Posted on: मार्च 17, 2023
Posted on: मार्च 17, 2023