BEL

प्रेस विज्ञप्ति

एएआई, बीईएल ने नागर विमानन उद्योग में सहयोग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया

Product category :प्रेस विज्ञप्ति

Date : जुलाई 14, 2020


बेंगलूरु, 14 जुलाई, 2020 - नागर विमानन उद्योग की गति उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने का प्रयास करते हुए, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन किया, जिससे दोनों कंपनियों को एशिया पैसेफिक क्षेत्र सहित विमान पत्तन के कारोबार में उभरते वैश्विक अवसरों का लाभ लेने के लिए आपस में सहयोग और समर्थन करने का मंच प्राप्त होगा । ऐसे सहयोग को आगे बढ़ाते हुए, एक विकास साझेदार की भूमिका निभाते हुए एएआई, बीईएल द्वारा भारत के बाहर की प्रतिष्ठित एमईए परियोजनाओं का निष्पादन सुगम करने के लिए अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में बीईएल को सहायता प्रदान करेगी। दोनों संगठन बीईएल द्वारा वर्तमान और भावी दोनों परियोजनाओं में नागर विमानन के क्षेत्र में एक-दूसरे के साथ घनिष्ठता से काम करेंगे । श्री संजय कुमार सिंघल, महाप्रबंधक (कारोबार विकास), एएआई और श्री मनोज कुमार, कार्यकारी निदेशक (राष्ट्रीय विपणन), क्षेत्रीय कार्यालय-दिल्ली, बीईएल ने आज एएआई के कार्पोरेट मुख्यालय में वीडियो कॉन्फरेंसिंग द्वारा इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर श्री अरविंद सिंह, अध्यक्ष/एएआई, श्री एम वी गौतम, सीएमडी/बीईएल और दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। दोनों संगठनों के विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए, अध्यक्ष, एएआई ने आशा जताई कि दोनों संगठनों के बीच यह साझेदारी आने वाले वर्षों में भारतीय विमानन क्षेत्र में महत्वपूर्ण साबित होगी । उन्होंने यह भी कहा कि भारत में संचार, नेविगेशन और निगरानी (सीएनएस) उपकरणों के निर्माण से लागत में काफी कमी आएगी और विदेशी विनिमय बहिर्वाह की बचत होगी जिससे "आत्मनिर्भर भारत" का मार्ग प्रशस्त होगा। सीएमडी, बीईएल ने पुष्टि की कि इस एमओयू से दोनों संगठनों के संबंधित क्षेत्रों की क्षमताएँ बढ़ेंगी जो दोनों संगठनों के लिए लाभकारी होगा और विमानन के लगातार बढ़ते क्षेत्र में स्थायी समाधान मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एएआई के कौशल और विशेषज्ञता से बीईएल आशान्वित है कि घरेलू नागरिक विमानन बाजार के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व एशियाई, अफ्रीकी और लेटिन अमेरिकी नागरी विमानन बाजारों में प्रवेश किया जा सकता है।

श्री अरविंद सिंह, अध्यक्ष/एएआई, श्री एम वी गौतम, सीएमडी/बीईएल और श्रीमती आनंदी रामलिंगम, निदेशक (विपणन)/बीईएल की उपस्थिति में बीईएल और एएआई के बीच में हस्ताक्षरित एमओयू दिखाते हुए श्री संजय कुमार सिंघल, महाप्रबंधक (कारोबार विकास), एएआई और श्री मनोज कुमार, कार्यपालक निदेशक (राष्ट्रीय विपणन), क्षेत्रीय कार्यालय-दिल्ली ।