BEL

समाचार

पहली तिमाही- बीईएल ने पीएटी (वर्ष-दर-वर्ष) में 46% की वृद्धि दर्ज की

Product category :समाचार

Date : जुलाई 29, 2024


बेंगलूरु, 29 जुलाई 2024 - नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने पिछले वर्ष की इसी अवधि के कारोबार 3,446.69 करोड़ रुपए के समक्ष वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के दौरान 19.10% की वृद्धि दर्ज करते हुए रु. 4,105.14 करोड़ रुपए का कारोबार हासिल किया है।

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के दौरान कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 1,037.34 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में अर्जित 703.75 करोड़ रुपए के पीबीटी की तुलना में 47.40% अधिक है।

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के दौरान कर पश्चात लाभ (पीएटी) 776.14 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज किए गए 530.84 करोड़ रुपए के पीएटी की तुलना में 46.21% अधिक है।

1 जुलाई, 2024 को कंपनी की आदेश बही की स्थिति 76,705 करोड़ रुपए की है।

बेंगलूरु हरिहरन ई ए
29 जुलाई 2024 वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (कार्पोरेट संप्रेषण)