BEL

noun-screen-reader
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

समाचार

बीईएल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

Product category :समाचार

Date : जून 21, 2024


बेंगलूरु, 21 जून, 2024 - नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) की सभी यूनिटों और कार्यालयों में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।

जालहल्ली स्थित बीईएल के बेंगलूरु कॉमप्लेक्स में सुबह सवेरे विशाल जनसमूह एक मंच पर इकट्ठा हुआ जब 500 से अधिक कर्मचारियों ने योग विशेषज्ञ द्वारा संचालित सुबह के योग सत्र में योगाभ्यास किया। देश भर में फैली सभी यूनिटों में स्थानीय भाषा, हिंदी और अंग्रेजी में योग शपथ दिलाया गया।

योग दिवस समारोह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर निम्हानस के सहयोग से बेंगलूरू में बीईएल उत्कृष्टता अकादमी - नालंदा में “योग एवं खुशहाली” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 300 से अधिक महिला कर्मचारियों ने भाग लिया।