BEL

समाचार

बीईएल ने केरल बाढ़ राहत के लिए 1.89 करोड़ रुपये का योगदान दिया

Product category :समाचार

Date : जनवरी 4, 2025


बेंगलूरु / तिरुवनंतपुरम, 23 दिसंबर, 2024- नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (केरल) के लिए 1.89 करोड़ रुपये का उदारतापूर्वक योगदान दिया है।

श्री दामोदर भट्टड, निदेशक (वित्त) और श्री विक्रमन एन, निदेशक (मानव संसाधन), बीईएल ने आज तिरुवनंतपुरम में केरल के माननीय मुख्यमंत्री श्री पिणराई विजयन को 1,89,13,013 रुपये (एक करोड़ नवासी लाख तेरह हजार तेरह रुपये) का चेक सौंपा। इस अवसर पर बीईएल के सुरक्षा सेवा प्रमुख श्री अनूप नायर भी उपस्थित थे।

माननीय मुख्यमंत्री ने इस नेक कार्य के लिए बीईएल और उसके कर्मचारियों की सराहना की।