BEL

प्रेस विज्ञप्ति

बीईएल ने कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रधान मंत्री केयर्स निधि में रु. 12.71 करोड़ का अंशदान दिया

Product category :प्रेस विज्ञप्ति

Date : जून 18, 2020


नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बीईएल) के कर्मचारियों ने प्रधान मंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत (पी.एम. केयर्स) निधि में अपने एक दिन का वेतन जो रु. 2.71 करोड़ बनता है, का अंशदान दिया। भारत में कोविड-19 महामारी से लड़ने और उसे रोकने तथा राहत प्रयासों के लिए पी.एम. केयर्स निधि में कंपनी ने अपनी सीएसआर (कार्पोरेट सामाजिक दायित्व) निधि से रु. 10 करोड़ भी जारी किए। बीईएल कोविड-19 के खिलाफ़ देश की लड़ाई में हर संभव सहायता दे रही है।