भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के लिए यह गर्व का क्षण था, जब उसे एक वर्ष पहलेबेंगलूरु में इसकी मिलिटरी रेडार रणनीतिक कारोबारी यूनिट (एसबीयू) में निर्मित फ्लाई कैचररेडार के पुर्जों की आपूर्ति हेतु गुणता आश्वासन महानिदेशालय (डीजीक्यूए) का ग्रीन चैनल दर्जे काप्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ था । ग्रीन चैनल नीति तैयार किए जाने के बाद से पहली बार भारत के किसीभी संगठन को यह प्रतिष्ठित प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया ।
आज इस नवरत्न रक्षा पीएसयू ने 10 एसबीयू / यूनिटों यानी रेडार के लिए गाज़ियाबाद यूनिट और मिलिटरीरेडार, नौसैनिक उत्पादों के लिए नौसैनिक प्रणाली I और नौसैनिक प्रणाली II एसबीयू, संचारउपकरणों के लिए मिलिटरी संचार एसबीयू और पंचकूला यूनिट, ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों केलिए मचिलिपटनम यूनिट, मास्ट के पुर्जों हेतु नवी मुंबई यूनिट, संचार उपकरण के लिए बैटरी हेतुपुणे यूनिट और गन उन्नयन के लिए चेन्नै यूनिट में निर्मित कुल 41 उत्पादों के लिए 12 ग्रीन चैनलप्रमाण-पत्र प्राप्त किए ।
रक्षा मंत्रालय ने अपने ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत आसानी से कारोबार करना प्रोत्साहितकरने के लिए ग्रीन चैनल नीति लागू किया । रक्षा बलों के लिए निरंतर आवश्यक मदों के व्यापकवर्गों के लिए पूर्व-निर्धारित वित्तीय और गुणता प्रत्यायन के साथ फर्मों को ग्रीन चैनल का दर्जा प्रदानकरने की व्यवस्था की गई । डीजीक्यूए और खरीद परितंत्र के विभिन्न पणधारकों को शामिल करतेहुए ग्रीन चैनल समिति (जीसीसी) द्वारा फर्मों के प्रत्यायनों का सत्यापन करने के बाद उन्हें माल केनिरीक्षण करने का दायित्व सौंपा गया ।
ग्रीन चैनल का दर्जा निर्माता द्वारा खरीदार को दिए गए अधिकार हैं कि वह निर्दिष्ट गुणता के मालको निर्मित करने और उनकी आपूर्ति करने के लिए फर्म की अवसंरचना, गुणता नीतियाँ औरपद्धतियाओं का सत्यापन करने के बाद, खरीदार की और से या उनकी ओर से पदनामित किसीअन्य अधिकारी द्वारा उत्पादों और भंडार का औपचारिक रूप से प्रमाणन कर सके। फर्म के गुणताआश्वासन के बारे में खरीदार का विश्वास ग्रीन चैनल दर्जा प्रदान करने का मूल तत्व है ।
फोटो कैप्शन -
श्री जगदीश चंद, जीएम (रेडार)/बीईएल-गाज़ियाबाद को रिपोर्टर और भरणी रेडार औरपुर्जों की आपूर्ति के लिए गाज़ियाबाद यूनिट को ग्रीन चैनल प्रमाण पत्र प्रदान करते हुएलेफ्टिनेंट जनरल आर के मल्होत्रा, डीजी डीजीक्यूए ।
श्री रामकृष्णन एल, जीएम(एमआर)/बीईएल-बेंगलूरु को वेपन लोकेटिंग रेडार, युद्ध क्षेत्रचौकसी रेडार (मध्यम रेंज/कम रेंज) और शिल्का शस्त्र प्रणाली उन्नयन की आपूर्ति के लिएबीईएल-बेंगलूरु के मिलिटरी रेडार एसबीयू को ग्रीन चैन प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुएलेफ्टिनेंट जनरल आर के मल्होत्रा, डीजी डीजीक्यूए ।
श्री जी एल पेड्रो, जीएम (बीईएल-चेन्नै) को एल-70 गन उन्नयन और बीएमपी मार्क IIउपकरण की आपूर्ति के लिए चेन्नै यूनिट को ग्रीन चैन प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए लेफ्टिनेंटजनरल आर के मल्होत्रा, डीजी डीजीक्यूए ।
बेंगलूरु
5, अप्रैल, 2021
अशोक के एस
वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (सीसी)/सीओ