भारतीय नौसेना और बीईएल ने एक संयुक्त टेक्नालॉजी इनक्यूबेशन फोरम (टी.आई.एफ.) तैयार करने के लिए एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (नौसेना), नई दिल्ली में 29 जून, 2021 को एक समझौता-ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए।
यह टेक्नालॉजी इनक्यूबेशन फोरम भारतीय नौसेना और बीईएल की नवोन्मेषी और रचनात्मक सोच तथा उभरती प्रौद्योगिकियों को प्रोत्साहित करने की संयुक्त दूरदृष्टि को दर्शाता है। इस टी.आई.एफ. के व्यापक चार्टर में शस्त्र और सेन्सर, सूचना प्रौद्योगिकी तथा उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे कृत्रिम बुद्धि और मशीन लर्निंग, क्वान्टम कंप्यूटिंग, ऑटोनमस प्लेटफार्म / रोबोटिक्स, इमेज प्रोसेसिंग और कॉग्निटिव रेडियो के प्रक्षेत्र में प्रौद्योगिकी विकास शामिल है। टी.आई.एफ. उद्योग, शिक्षा जगत् और स्टार्ट-अप को शामिल करते हुए सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत नियोजित किए जाने वाले उत्पादों के मिशन माध्यम से विकास का नेतृत्व करेगा।