BEL

प्रेस विज्ञप्ति

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने भारत सरकार को रु 174 करोड़ का अंतरिम लाभांश अदा किया

Product category :प्रेस विज्ञप्ति

Date : अक्टूबर 28, 2020


भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), नवरत्न रक्षा पीएसयू ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भारत सरकार को अपनी चुकता पूंजी पर 140% का अंतरिम लाभांश अदा किया । श्री एम वी गौतमा, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, बीईएल ने 12 मार्च, 2020 को नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति द्वारा धारित शेयरों पर प्रदेय  रु174,43,63,569.20/- (रु. एक सौ चौहत्तर करोड़ तैंतालीस लाख तिरसठ हजार पाँच सौ उनहत्तर और पैसे बीस मात्र) के अंतरिम लाभांश का चेक माननीय रक्षा मंत्री महोदय श्री राजनाथ सिंह को सौंपा । वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए बी ई एल ने अपने शेयरधारकों के लिए 140%के अंतरिम लाभांश (रु. 1.40 प्रति शेयर) की घोषणा की है। यह लगातार 16 वां वर्ष है जब बीईएल अंतरिम लाभांश अदा कर रही है । बीईएल ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अपनी चुकता पूंजी पर 340% का कुल लाभांश किया है।

Mr M V Gowtama, Chairman & Managing Director, BEL, presenting the interim dividend cheque of Rs. 174,43,63,569.20/- (Rupees One Hundred Seventy-four Crores Forty-Three Lakhs Sixty-three Thousand Five Hundred Sixty-nine and Twenty Paise only), payable on the shares held by the President of India, to the honorable Defence Minister, Shri Rajnath Singh, at New Delhi on March 12, 2020. Also present are Mr Raj Kumar, Secretary (Defence Production), and Dr Amit Sahai, Joint Secretary (P&C).