BEL

noun-screen-reader
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

समाचार

रक्षा राज्य मंत्री ने बीईएल का दौरा किया, आत्मनिर्भर भारत की प्रतिबद्धता की सराहना की

Product category :समाचार

Date : जुलाई 16, 2024


बेंगलूरु, 16 जून, 2024 - माननीय रक्षा राज्य मंत्री, श्री संजय सेठ ने नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के बेंगलूरु कॉमप्लेक्स का दौरा किया। श्री मनोज जैन, सीएमडी, श्री भानु प्रकाश श्रीवास्तव, निदेशक (अन्य यूनिटें), श्री दामोदर भट्टड, निदेशक (वित्त), श्री के वी सुरेश कुमार, निदेशक (विपणन) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

रक्षा राज्य मंत्री ने उन्नत रक्षा प्रणाली नेवी (एडीएसएन) एसबीयू में प्रिसीजन मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी, सैन्य रेडार एसबीयू और अत्याधुनिक ईएमआई / ईएमसी लैब का दौरा किया। मंत्री जी ने तटीय चौकसी प्रणाली और पेरीमीटर सेक्योरिटी सिस्टम के कामकाज को देखा। उन्होंने स्मार्ट सिटी एक्सपीरिएंस सेंटर का भी दौरा किया।

रक्षा राज्य मंत्री ने उत्पाद विकास एवं नवाचार केंद्र (पीडीआईसी) का दौरा किया जहां नवाचार, अत्युन्नत व प्रतिस्पर्धी रक्षा एवं सुरक्षा समाधानों के अनुसंधान व विकास को बढ़ावा दिया जाता है। उन्होंने अगली पीढ़ी की परियोजनाओं पर काम कर रहे इंजीनियरों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं से बातचीत की।

मंत्री जी ने बीईएल के अपने पहले दौरे के उपलक्ष्य में पीडीआईसी में पौधारोपण भी किया।

रक्षा राज्य मंत्री जी ने कहा, “मैं बीईएल की अत्याधुनिक सुविधा देखकर बहुत प्रभावित हूं और राष्ट्र की रक्षा में बीईएल द्वारा दिए जा रहे योगदान की सराहना करता हूं। निरंतर सफलता और उपलब्धियों के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।”

बेंगलूरु (हरिहरन ई.ए.)
16 जुलाई, 2024 वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (कार्पोरेट संप्रेषण)