BEL

बीईएल सुर्खियों में

वित्त मंत्री ने बीईएल के मिनी स्मार्ट सिटी का उद्घाटन किया

Product category :बीईएल सुर्खियों में

Date : जून 9, 2022


बेंगलूरु, 9 जून, 2022 – केंद्रीय वित्तीय मंत्री, श्रीमती निर्मला सीतारामन ने बीईएल-बेंगलूरु कॉमप्लेक्स, जालहल्ली, बेंगलूरु में आज (9 जून, 2022) श्री दिनेश कुमार बत्रा, निदेशक (वित्त) एवं सीएफओ तथा श्री श्रीकांत वलगड़, भाप्रवे, मुख्त सतर्कता अधिकारी की उपस्थिति में बीईएल के मिनी स्मार्ट सिटी का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह परियोजना श्रीमती आनंदी रामलिंगम, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक और श्री विनय कुमार कत्याल, निदेशक (बेंगलूरु कॉमप्लेक्स) के मार्गदर्शन में पूरी की गई। यह परियोजना वित्त मंत्रालय के समग्र अभियान के तहत लोक उद्यम स्थायी सभा (स्कोप) के सहयोग से लोक उद्यम विभाग (डीपीई) के समन्वय से मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरा की गई है। बीईएल की गृहभूमि सुरक्षा और स्मार्ट सिटी एसबीयू ने साफ्टवेयर एसबीयू, अभियांत्रिकी सेवा और मानव संसाधन की टीमों के साथ मिलकर बीईएल के स्मार्ट कॉलोनी को संयुक्त रूप से साकार किया। बीईएल के स्मार्ट कॉलोनी में सोलार शक्ति, जल पुनर्चक्रण, वर्षाजल संग्रहण, पैदल चलने वालों के लिए सुविधाजनक पथ, ऊर्जा दक्ष स्ट्रीट लाइटें और भरपूर हरियाली (जड़ी-बूटी उद्यान सहित) उपलब्ध है। कॉलोनी के निवासियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बेस्ट निसा (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स स्मार्ट टाउनशिप- निवासी सेवा ऐप) नामक ऐप विशेष रूप से तैयार किया गया है। अभियांत्रिकी सेवा प्रभाग द्वारा निवासियों के लिए एक दूसरा ऐप, बेस्ट निस्पा (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स स्मार्ट टाउनशिप – निवासी समस्या परिहार ऐप) विकसित किया गया है। एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) जिसमें चौबीसों घंटे, हर दिन कार्मिक तैनात रहते हैं, जीआईएस ऐप द्वारा परिस्थितिजन्य जागरूकता के साथ यथार्थ-काल डेटा और विश्लेषण प्रदर्शित करने वाले डैशबोर्ड की निगरानी करता है। बीईएल भारत सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भारत भर में 17 स्मार्ट सिटी परियोजनाएं निष्पादित कर रही है। बीईएल 9 से 12 जून, 2022 तक महात्मा मंदिर, गांधीनगर में आयोजित किए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी में और ‘आत्मनिर्भर भारत के लिए रणनीतिक क्षेत्र में सीपीएसई की भूमिका’ पर चयनित पीएसई के सीईओ के गोलमेज सम्मेलन में भी भाग ले रही है। बीईएल ने भारत भर में फैली अपनी 9 यूनिटों में 2,500 से अधिक पौधारोपण किया है।