नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने कोविड-19 महामारी के प्रचंड दूसरेलहर से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने में सरकार के सम्मिलित प्रयासों का समर्थन करते हुए, अपनीसीएसआर (कार्पोरेट सामाजिक दायित्व) निधि से पीएम केयर्स निधि में रु. 5.45 करोड़ का योगदानदिया ।
बीईएल छः राज्यों के 12 सरकारी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना केलिए अपनी सीएसआर निधि से रु. 4 करोड़ का भी उपयोग कर रही है ताकि उनकी ऑक्सीजन कीआवश्यकता को पूरा किया जा सके और देश के मौजूदा संकट को कम किया जा सके ।
बीईएल कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में सहयोग करने के हरसंभव प्रयास कर रही है ।पिछले वर्ष, कंपनी ने भारत में इस महामारी से लड़ने और उसे नियंत्रित करने के लिए और साथ ही,राहत प्रयासों के लिए अपनी सीएसआर निधि से पीएम केयर्स निधि में रु.10 करोड़ जारी किए थे ।
बेंगलूरु
30 अप्रैल, 2021
अशोक के एस
वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (कार्पोरेट संप्रेषण)