बेंगलूरु, 24 मार्च, 2022- नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) पोर्टल पर रक्षा प्रणाली में उपयोग की जाने वाली प्रमुख लाइन रीप्लेसमेंट यूनिट (एलआरयू) के स्वदेशीकरण के लिए रुचि-प्रकटण (ईओआई) प्रकाशित की है। इसमें भाग लेने के इच्छुक एमएसएमई और स्टार्ट-अप सहित भारतीय विक्रेता पोर्टल यानी https://eprocurebel.co.in/nicgep/app पर बीईएल की ई-खरीद देखें।