बेंगलूरु, 24 फरवरी, 2023 – नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बीईएल) ने रक्षा और गैर-रक्षा दोनों क्षेत्रों में विभिन्न एप्लीकेशनों के लिए “सर्विस के रूप में साफ्टवेयर” पेश करने हेतु विशाखापट्टणम में अपना नया साफ्टवेयर विकास केंद्र (एसडीसी) खोला है।
श्री विनय कुमार कत्याल, निदेशक (बेंगलूरु कॉमप्लेक्स) ने हाल ही में एसडीसी-विशाखापट्टणम का उद्घाटन किया जो बेंगलूरु कॉमप्लेक्स में बीईएल की साफ्टवेयर रणनीतिक कारोबारी यूनिट (एसबीयू) का विस्तारित केंद्र होगा। बीईएल के साफ्टवेयर प्रभाग ने पिछले कई दशकों से रक्षा, एरोस्पेस, ई-गवर्नेंस, होमलैंड सेक्योरिटी आदि जैसे क्षेत्रों में राष्ट्रीय महत्व की अनेक परियोजनाओं का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन किया है।
महत्वपूर्ण एप्लीकेशनों को ज़रूरतें पूरी करते हुए अत्याधुनिक, सुरक्षित आई.टी. अवसंरचना से सुसज्जित विशाखापट्टणम का यह केंद्र विभिन्न नौसैनिक प्लेटफार्म के संपूर्ण जीवनचक्र के दौरान मूल्य-वर्धित साफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करने, डीआरडीओ के साथ गहव साफ्टवेयर की संयुक्त विकास करेगा और स्मार्ट सिटी तथा होम लैंड सुरक्षा की आवश्यकताओं को पूरा करने में बीईएल को सक्षम बनाएगा।
विशाखापट्टणम केंद्र में लगभग 150 इंजीनियर तैनात किए जाएंगे और यहां का कार्य परिवेश पूर्ण व्यावसायिक और सुरक्षित होगा।
बीईएल के बारे में
नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) की स्थापना रक्षा इलेक्ट्रॉनिकी में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दूरदृष्टि के साथ रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन वर्ष 1954 में की गई। आज, बीईएल एक बहु-उत्पाद, बहु-प्रौद्योगिकी, बहु-यूनिट वाली विशाल कंपनी है जो रक्षा क्षेत्र में रेडार, मिसाइल प्रणाली, सैन्य संचार, नौसैनिक प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक युद्धपद्धति व वैमानिकी, सी4आई प्रणाली, इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स, टैंक इलेक्ट्रॉनिकी और गन / शस्त्र प्रणाली के अपग्रेड और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज़ सहित विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधुनिक उत्पादों और प्रणालियों की डिज़ाइन, निर्माण और आपूर्ति करती है।
बीईएल के गैर-रक्षा कारोबार खंड में कंपोसिट शेल्टर और मास्ट के अलावा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, गृह भूमि सुरक्षा और स्मार्ट सिटी, उपग्रह एकीकरण और पेस इलेक्ट्रॉनिक्स, रेलवे, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, साइबर सुरक्षा, सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर, ऊर्जा भंडारण उत्पाद शामिल हैं। बीईएल अपनी वैश्विक मौजूदगी को तेजी से बढ़ा रही है और दुनिया भर में निर्यात पर ज़ोर देने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है। भारतीय महासागर और मित्र देशों सहित, दुनिया भर में नए बाज़ार के अवसरों का लाभ लेने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
अपनी आर एंड डी स्थापना को बढ़ाने के अतिरिक्त, कंपनी द्वारा सहयोगात्मक आर एंड डी में किए जा रहे प्रयास हों, भारतीय निजी उद्योगों और एमएसएमई को कार्य बाह्यस्रोत करने के इसके हाल के प्रयास हों या टर्नकी परियोजनाएं निष्पादित करने के लिए सार्वजनिक-निजी साझेदारियां करने के इसके पथ-प्रदर्शक निर्णय हो, बीईएल यह सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास कर रही है कि वह स्वदेशीकरण और आत्म-निर्भरता के सरकार के अधिक व्यापक लक्ष्य के अनुरूप कार्य करे।