BEL

प्रेस विज्ञप्ति

बीईएल के ई.वी. चार्जिंग स्टेशन से सरकार के हरित ऊर्जा मिशन को गति मिली

Product category :प्रेस विज्ञप्ति

Date : अक्टूबर 11, 2022


बीईएल को 4 हाइवे / एक्सप्रेसवे में ई.वी. चार्जिंग अवसंरचना स्थापित करने का कार्य सौंपा गया बेंगलूरु / पंचकूला, 11 अक्तूबर, 2022 – भारत सरकार के हरित ऊर्जा अभियान को आगे बढ़ाने के लिए, नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बीईएल) ने महारत्न पीएसयू हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. (एचपीसीएल) के सहयोग से चंडीगढ़-शिमला हाइवे में पिंजोर के पास अमरावती एनक्लेव में एचपीसीएल रीटेल आउटलेट पर तेज इलेक्ट्रिक वाहन (ई.वी.) चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया है। इस चार्जिंग स्टेशन में सीसीएस-2 प्रोटोकाल के 25 कि.वॉ. प्रत्येक के दो गन हैं। श्री दिनेश कुमार बत्रा, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, बीईएल ने श्री देबाशीस चक्रवर्ती, मुख्य महाप्रबंधक, एचपीसीएल, श्री भानु प्रकाश श्रीवास्तव, निदेशक (अन्य यूनिटें), बीईएल, श्रीमती प्रभा गोयल, महाप्रबंधक (पंचकूला), बीईएल और बीईएल तथा एचपीसीएल की वरिष्ठ प्रबंधन टीमों के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में इस नई सुविधा का उद्घाटन किया। बीईएल की पंचकूला यूनिट कार्बन फुटप्रिंट और ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन को कम करने के लिए भारत की वैश्विक प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए कार्य कर रही है जिसके कारण जीवाष्म ईंधन के आयात में कटौती की जाएगी। बीईएल ने शहरों और हाइवे में ईवी चार्जिंग अवसंरचना तैयार करने के अलावा, ईवी के धीमे और तेज चार्जर स्वदेशी रूप से विकसित किया है। भारी उद्योग मंत्रालय ने चार हाइवे / एक्सप्रेसवे में ईवी चार्जिंग अवसंरचना स्थापित करने का कार्य बीईएल को सौंपा है। रक्षा क्षेत्र बीईएल का प्रमुख कारोबार है और जो पारंपरिक रूप से कंपनी के वार्षिक बिक्री राजस्व का लगभग 80% योगदान देते आ रहा है। हालांकि बीईएल संबंधित गैर-रक्षा क्षेत्रों में लगातार विविधीकरण करती आ रही है जिनमें इलेक्ट्रिक वाहनों (लियॉन और ईंधन सेल, चार्जिंग स्टेशन आदि) के लिए ऊर्जा भंडारण उत्पाद भी शामिल है। “बीईएल एक पर्यावरण-हितैषी कंपनी के रूप में जानी जाती है। देश भर में फैली हमारी सभी यूनिटों में स्वच्छ और हरित परिसर हैं। बीईएल के कैप्टिव सोलार और पवन ऊर्जा संयंत्रों से प्राप्त अक्षय ऊर्जा से हमारी कुल ऊर्जा खपत की लगभग 49.36 प्रतिशत ज़रूरत पूरी होती है। बीईएल गैर-रक्षा के अनेक क्षेत्रों में विविधीकरण कर रही है और ऊर्जा भंडारण उत्पाद एक ऐसा क्षेत्र हैं जिसमें हम विशेष ध्यान दे रहे हैं। हम सरकार के हरित ऊर्जा मिशन का पूरा समर्थन करते हैं और इस ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना इस दिशा में एक और कदम है,” श्री दिनेश कुमार बत्रा, सीएमडी, बीईएल ने कहा। “एचपीसीएल स्वच्छ ऊर्जा खंड में अधिक मौजूदगी के साथ अपना कारोबारी क्षेत्र बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है। हम अपने रीटेल आउटलेटों को बहु-ईंधन वाले आउटलेट बनाने पर काम कर रहे हैं ताकि ग्राहकों द्वारा जिस प्रकार का भी वाहन चलाने का निर्णय लिया जाए, उन्हें मोबालिटी के समाधान मिल सकें। भारत भर के हमारे 20,000 से अधिक आउटलेटों में 1,100 से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशन पहले ही लगाए जा चुके हैं,” श्री देबाशीष चक्रवर्ती, मुख्य महाप्रबंधक, एचपीसीएल ने बताया। बीईएल के बारे में - बीईएल रक्षा क्षेत्र में सैन्य संचार, रेडार, मिसाइल प्रणाली, नौसेना प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक युद्धपद्धति एवं वैमानिकी, सी41 प्रणाली, इलेक्ट्रो ऑप्टिक, टैंक इलेक्ट्रॉनिक्स और गन/शस्त्र प्रणाली उन्नयन और इलेक्ट्रॉनिक्स फ्यूज उत्पादों के क्षेत्र में बहु-उत्पाद, बहु-प्रौद्योगिकी, बहु-यूनिट वाली विशाल कंपनी है। बीईएल के गैर-रक्षा कारोबार क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन, गृहभूमि सुरक्षा एवं स्मार्ट सिटी, सौर, सैटेलाइट एकीकरण और अंतरिक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स, रेलवे, कृत्रिम बुद्धि, साइबर सुरक्षा, सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर, ऊर्जा भंडारण उत्पाद और कंपोजिट शेल्टर और मास्ट शामिल हैं।

श्री देबाशीस चक्रवर्ती, मुख्य महाप्रबंधक, एचपीसीएल, श्री भानु प्रकाश श्रीवास्तव, निदेशक (अन्य यूनिटें), बीईएल, श्रीमती प्रभा गोयल, महाप्रबंधक (पंचकूला), बीईएल और बीईएल तथा एचपीसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में नव उद्घाटित बीईएल ईवी चार्जिंग स्टेशन में ईवी चार्जर का उपयोग करते हुए श्री दिनेश कुमार बत्रा, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, बीईएल।

चंडीगढ़-शिमला हाइवे में पिंजोर के पास अमरावती एनक्लेव में एचपीसीएल रीटेल आउटलेट पर बीईएल के ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए फीता काटते हुए श्री दिनेश कुमार बत्रा, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, बीईएल और श्री देबाशीस चक्रवर्ती, मुख्य महाप्रबंधक, एचपीसीएल। इस अवसर पर श्री भानु प्रकाश श्रीवास्तव, निदेशक (अन्य यूनिटें), बीईएल तथा बीईएल और एचपीसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

नव उद्घाटित बीईएल ईवी चार्जिंग स्टेशन में ईवी चार्जर की जानकारी प्राप्त करते हुए श्री दिनेश कुमार बत्रा, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, बीईएल।

Mr Dinesh Kumar Batra, Chairman & Managing Director, BEL, being briefed about the EV charger at the newly inaugurated BEL EV charging station.