बेंगलूरु, 10 अक्तूबर, 2025 - अग्रणी भारतीय एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी, नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और व्यापक श्रंखला के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों / प्रणालियों के अनु. व वि. में कार्यसत सीएसआईआर की अनुसंधान प्रयोगशाला, सीएसआईआर- केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरी अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीईईआरआई) ने माइक्रोवेव वैक्यूम इलेक्ट्रॉन डिवाइस (एमवीईडी), आरएफ और एमडबल्यू उत्पाद, भविष्यगामी ऐंटेना, रेडार के लिए एमईएमएस आधारित उत्पाद, संचार, अंतरिक्ष तथा अन्य रक्षा अनुप्रयोगों की डिज़ाइन और विकास मे सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य देश के रक्षा बलों के लिए महत्वपूर्ण उन्नत प्रौद्योगिकी में स्वदेशी डिज़ाइन को बढ़ावा देने के प्रयासों को सशक्त बनाना है।
श्रीमती नीति पंडित, महाप्रबंधक (रणनीतिक योजना), बीईएल और डॉ नीरज सिन्हा, प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सीईईआरआई ने सीईईआरआई संस्थान, पिलानी, झुंझुनू जिला, राजस्थान में बीईएल और सीएसआईआर-सीईईआरआई के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सीएसआईआर-सीईईआरआई के स्थापना दिवस के अवसर पर एमओयू दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया
सीएसआईआर-केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरी अनुसंधान संस्थान के बारे में
सीएसआईआर- केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरी अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीईईआरआई) देश का एक प्रमुख अनुसंधान संस्थान और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की राष्ट्रीय प्रयोगशाला है। सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के प्रावधानों के तहत एक सोसाइटी के रूप में पंजीकृत यह स्वायत्त संस्थान विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में कार्य करता है जिसका कार्यालय पिलानी, राजस्थान, भारत में है। वर्ष 1953 में स्थापित, सीएसआईआर-सीईईआरआई इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों/प्रणालियों की एक विस्तृत श्रृंखला के अनुसंधान एवं विकास में कार्यरत है।