BEL

noun-screen-reader
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

प्रेस विज्ञप्ति

सीएसआर - बीईएल ने सरकारी एमएमजी अस्पताल, गाज़ियाबाद में एफरेसिस मशीन लगाया

Product category :प्रेस विज्ञप्ति

Date : दिसम्बर 21, 2022


बेंगलूरु / गाज़ियाबाद, 21 दिसंबर, 2022 - नवरत्न रक्षा पीएसयू, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) की गाज़ियाबाद यूनिट ने अपने कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यकलापों के तहत एमएमजी जिला अस्पताल, गाज़ियाबाद के ब्लड बैंक को ऐफरेसिस मशीन प्रदान की।

जनरल वी के सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री ने 20 दिसंबर, 2022 को अस्पताल लगाई गई मशीन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य विकास अधिकारी, डॉ. भावतोष शंखधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाज़ियाबाद, डॉ मनोज चतुर्वेदी, सीएमएस एमएमजी अस्पताल, श्री गिरिराज एन, महाप्रबंधक (डीसीसीएस/बीईएल-गाज़ियाबाद), श्री चेतन औटी पाटिल, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (मा.सं.)/बीईएल-गाज़ियाबाद, सुश्री अपर्णा तिवारी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (सीएसआर)/बीईएल-गाज़ियाबाद, डॉक्टर और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

ब्लड कंपोनेंट चिकित्सा में मदद करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एफरेसिस मशीन उच्च तकनीक वाली मशीन है। यह मशीन दानदाता से रक्त लेती है और उसे प्रत्येक दानदाता के लिए एकल-प्रयोग किट का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न घटकों जैसे प्लेटिलेट, प्लाज़्मा, श्वेत और लाल रक्त कोशिकाओं में अलग करती है । मरीज के लिए आवश्यक घटकों को ही अंत में निकाला जाता है और शेष घटक दानदाता को लौटा दिए जाते हैं। इस मशीन का बेहतर इस्तेमाल एनीमिया (आरबीसी), डेंगू (प्लेटिलेट) और कोविड (प्लाज़्मा) के उपचार के लिए किया जाता है। एमएमजी अस्पताल में, इस मशीन को संचालित करने के लिए डॉक्टरों की टीम को प्रशिक्षण दिया गया है। एफरेसिस अब तक गाज़ियाबाद के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं थी और मरीजों का इलाज मैनुअल ढंग से किया जाता था।

बीईएल-गाज़ियाबाद स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, साफ-सफाई, व्यावसायिक कौशल विकास आदि के क्षेत्रों में अनेक महत्वपूर्ण सीएसआर परियोजनाओं पर कार्यरत है और ऐसी सभी परियोजनाएं समग्र रूप से समाज के विकास और स्वास्थ्य पर लक्षित हैं।

General V K Singh, Minister of State for Road Transport and Highway, cutting the ribbon to inaugurate the Apheresis machine installed by BEL-Ghaziabad at the MMG District Hospital, Ghaziabad, as part of CSR. Mr Giriraja N, General Manager (DCCS/BEL-Ghaziabad), and Ms Aparna Tiwari, Sr DGM (CSR)/BEL- Ghaziabad

The Apheresis machine installed by BEL-Ghaziabad at the blood bank of MMG District Hospital, Ghaziabad.