नई दिल्ली, 14 सितंबर, 2021 – नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बीईएल) को पीएसयू वर्ग (‘ग’ क्षेत्र) में लगातार दूसरे वर्ष प्रतिष्ठित ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ (द्वितीय) प्रदान किया गया।
श्रीमती आनंदी रामलिंगम, कार्यवाहक सीएमडी, बीईएल ने बीईएल की ओर से ये पुरस्कार आज हिंदी दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा और श्री निशिथ प्रामाणिक से ग्रहण किया। माननीय गृह मंत्री, श्री अमित शाह समारोह के पहले सत्र में उपस्थित थे। श्री नित्यानंद राय, गृह राज्य मंत्री, श्री मनोज कुमार, कार्यपालक निदेशक (राष्ट्रीय विपणन), बीईएल और श्री जगदीश चंद, महाप्रबंधक (रेडार) / बीईएल-गाज़ियाबाद भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
ये पुरस्कार क, ख और ग तीनों क्षेत्रों में राजभाषा नीति के कार्यान्वयन और उसके उपयोग में उत्कृष्टता के लिए केंद्र सरकारी कार्यालयों, बैंकों और पीएसयू को मान्यता प्रदान करने के लिए राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाते हैं।
श्री श्रीनिवास राव, अधिकारी (राजभाषा) / बीईएल-कार्पोरेट कार्यालय को उनके लेख “भारतीय विज्ञापन जगत – आकार, विकास, संभावनाएं और भविष्य” के लिए हिंदीतर भाषी वर्ग में ‘राजभाषा गौरव पुरस्कार’ (द्वितीय) (2018-19) प्रदान किया गया। यह पुरस्कार केंद्र सरकार के कार्यालयों की पत्रिकाओं में प्रकाशित हिंदी के शोधपरक लेखों को प्रदान किया जाता है।