BEL

Categories
प्रेस विज्ञप्ति

बीईएल ने कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ने के लिएपीएम केयर्स निधि में रु. 5.45 करोड़ का योगदान दिया

नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने कोविड-19 महामारी के प्रचंड दूसरेलहर से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने में सरकार के सम्मिलित प्रयासों का समर्थन करते हुए, अपनीसीएसआर (कार्पोरेट सामाजिक दायित्व) निधि से पीएम केयर्स निधि में रु. 5.45 करोड़ का योगदानदिया ।

बीईएल छः राज्यों के 12 सरकारी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना केलिए अपनी सीएसआर निधि से रु. 4 करोड़ का भी उपयोग कर रही है ताकि उनकी ऑक्सीजन कीआवश्यकता को पूरा किया जा सके और देश के मौजूदा संकट को कम किया जा सके ।

बीईएल कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में सहयोग करने के हरसंभव प्रयास कर रही है ।पिछले वर्ष, कंपनी ने भारत में इस महामारी से लड़ने और उसे नियंत्रित करने के लिए और साथ ही,राहत प्रयासों के लिए अपनी सीएसआर निधि से पीएम केयर्स निधि में रु.10 करोड़ जारी किए थे ।

बेंगलूरु

30 अप्रैल, 2021

अशोक के एस

वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (कार्पोरेट संप्रेषण)

Categories
प्रेस विज्ञप्ति

बीईएल ने 41 उत्पादों के लिए 12 ग्रीन चैनल प्रमाण-पत्र प्राप्त किया

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के लिए यह गर्व का क्षण था, जब उसे एक वर्ष पहलेबेंगलूरु में इसकी मिलिटरी रेडार रणनीतिक कारोबारी यूनिट (एसबीयू) में निर्मित फ्लाई कैचररेडार के पुर्जों की आपूर्ति हेतु गुणता आश्वासन महानिदेशालय (डीजीक्यूए) का ग्रीन चैनल दर्जे काप्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ था । ग्रीन चैनल नीति तैयार किए जाने के बाद से पहली बार भारत के किसीभी संगठन को यह प्रतिष्ठित प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया ।

आज इस नवरत्न रक्षा पीएसयू ने 10 एसबीयू / यूनिटों यानी रेडार के लिए गाज़ियाबाद यूनिट और मिलिटरीरेडार, नौसैनिक उत्पादों के लिए नौसैनिक प्रणाली I और नौसैनिक प्रणाली II एसबीयू, संचारउपकरणों के लिए मिलिटरी संचार एसबीयू और पंचकूला यूनिट, ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों केलिए मचिलिपटनम यूनिट, मास्ट के पुर्जों हेतु नवी मुंबई यूनिट, संचार उपकरण के लिए बैटरी हेतुपुणे यूनिट और गन उन्नयन के लिए चेन्नै यूनिट में निर्मित कुल 41 उत्पादों के लिए 12 ग्रीन चैनलप्रमाण-पत्र प्राप्त किए ।

रक्षा मंत्रालय ने अपने ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत आसानी से कारोबार करना प्रोत्साहितकरने के लिए ग्रीन चैनल नीति लागू किया । रक्षा बलों के लिए निरंतर आवश्यक मदों के व्यापकवर्गों के लिए पूर्व-निर्धारित वित्तीय और गुणता प्रत्यायन के साथ फर्मों को ग्रीन चैनल का दर्जा प्रदानकरने की व्यवस्था की गई । डीजीक्यूए और खरीद परितंत्र के विभिन्न पणधारकों को शामिल करतेहुए ग्रीन चैनल समिति (जीसीसी) द्वारा फर्मों के प्रत्यायनों का सत्यापन करने के बाद उन्हें माल केनिरीक्षण करने का दायित्व सौंपा गया ।

ग्रीन चैनल का दर्जा निर्माता द्वारा खरीदार को दिए गए अधिकार हैं कि वह निर्दिष्ट गुणता के मालको निर्मित करने और उनकी आपूर्ति करने के लिए फर्म की अवसंरचना, गुणता नीतियाँ औरपद्धतियाओं का सत्यापन करने के बाद, खरीदार की और से या उनकी ओर से पदनामित किसीअन्य अधिकारी द्वारा उत्पादों और भंडार का औपचारिक रूप से प्रमाणन कर सके। फर्म के गुणताआश्वासन के बारे में खरीदार का विश्वास ग्रीन चैनल दर्जा प्रदान करने का मूल तत्व है ।

फोटो कैप्शन –

श्री जगदीश चंद, जीएम (रेडार)/बीईएल-गाज़ियाबाद को रिपोर्टर और भरणी रेडार औरपुर्जों की आपूर्ति के लिए गाज़ियाबाद यूनिट को ग्रीन चैनल प्रमाण पत्र प्रदान करते हुएलेफ्टिनेंट जनरल आर के मल्होत्रा, डीजी डीजीक्यूए ।
श्री रामकृष्णन एल, जीएम(एमआर)/बीईएल-बेंगलूरु को वेपन लोकेटिंग रेडार, युद्ध क्षेत्रचौकसी रेडार (मध्यम रेंज/कम रेंज) और शिल्का शस्त्र प्रणाली उन्नयन की आपूर्ति के लिएबीईएल-बेंगलूरु के मिलिटरी रेडार एसबीयू को ग्रीन चैन प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुएलेफ्टिनेंट जनरल आर के मल्होत्रा, डीजी डीजीक्यूए ।
श्री जी एल पेड्रो, जीएम (बीईएल-चेन्नै) को एल-70 गन उन्नयन और बीएमपी मार्क IIउपकरण की आपूर्ति के लिए चेन्नै यूनिट को ग्रीन चैन प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए लेफ्टिनेंटजनरल आर के मल्होत्रा, डीजी डीजीक्यूए ।

बेंगलूरु

5, अप्रैल, 2021

अशोक के एस

वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (सीसी)/सीओ

Categories
प्रेस विज्ञप्ति समाचार

बीईएल ने रु. 13500 करोड़ का रिकार्ड कुल कारोबार हासिल किया

बेंगलूरु, 1 अप्रैल, 2021-

नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने कोविड-19महामारी और गहन कारोबारी प्रतिस्पर्धा की चुनौतियों के बावजूद पिछले वर्ष के कुल कारोबार रु.12608 करोड़ के समक्ष वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान लगभग रु. 13500 करोड़ (अनंतिम एवं लेखाअपरीक्षित) का कुल कारोबार हासिल किया ।

यथा 1.4.2021 को बीईएल की आदेश बही लगभग रु. 53000 करोड़ है । वर्ष 2020-21 में, बीईएल को रु.15000 मूल्य के उल्लेखनीय आदेश प्राप्त हुए । वर्ष के दौरान प्राप्त कुछ प्रमुख आदेश हैं – आईसीयूवेंटिलेटर, सॉफ्टवेयर निर्धारित रेडियो और संचार उपकरण, विभिन्न प्रकार के रेडार, सोनार, टारपिडोडिकॉय प्रणालियाँ, इलेक्ट्रॉनिक युद्धपद्धति प्रणालियाँ, नेटवर्किंग और इन्क्रिप्शन उत्पाद और स्मार्ट सिटीआदि ।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में निष्पादित कुछ प्रमुख परियोजनाएं हैं – आईसीयू वेंटिलेटर, मिसाइल प्रणालियाँ(आकाश और एलआरसैम), गन के अपग्रेड, विभिन्न रेडार, विभिन्न सोनार, कमान एवं नियंत्रण प्रणालियाँ,इलेक्ट्रो ऑप्टिक प्रणालियाँ, कम्यूनिकेशन और इन्क्रिप्शन उत्पाद, ई.डबल्यू. प्रणालियाँ, तटीय चौकसीप्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज़, गृहभूमि सुरक्षा और स्मार्ट सिटी परियोजनाएं, केएफओएन, एलसीए के लिएवैमानिकी पैकेज आदि ।

बीईएल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान लगभग 50 मिलियन यूएस$ की निर्यात बिक्री की है । निर्यात किएगए प्रमुख उत्पादों में तटीय चौकसी प्रणाली, ट्रांस-रिसीव (टीआर) मॉड्यूल, भारती रेडियो,आइडेंटिफिकेशन ऑफ फ्रेंड या फो-इंटरोगेटर (आईएफएफआई), इलेक्ट्रो ऑप्टिक सिस्टम कॉम्पैक्टमल्टी-पर्पस एड्वांस स्टबिलाइज़ेशन सिस्टम (ईओएस कम्पास), इलेक्ट्रो-मेकेनिकल पार्ट, रेडार फिंगरप्रिंटिंग सिस्टम (आरएफपीएस), लो बैंड रिसीवर (एलबीआरईसी), रेडार के पुर्जे आदि शामिल हैं ।बीईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम वी गौतमा ने कहा “बीईएल स्वदेशीकरण पर अधिक ज़ोर देते हुए,एमएसएमई और जेम से खरीद पर अधिक ज़ोर देते हुए देशीय उद्योग के बाह्यस्रोतण के माध्यम सेआत्मनिर्भर बनने के अपने प्रयास जारी रखेगी और इस तरह आयात पर निर्भरता को कम करेगी । कंपनीसतत विविधीकरण, क्षमताओं और प्रतियोगितात्मकता की वृद्धि, आधुनिकीकरण आदि के माध्यम से प्रगतिके नए क्षेत्रों और नए कारोबारी अवसरों का पता करने के लिए तैयार है । बीईएल ने स्वास्थ्य देखभालसमाधान, नेटवर्क एवं साइबर सुरक्षा, अंतरिक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स, ऊर्जा भंडारण प्रणाली, सॉफ्टवेयर आदि जैसेनए संभावित कारोबारी खंडों में प्रवेश करने का प्रयास कर रही है और इसे पूरा विश्वास है कि आगामी वर्षों मेंइन क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति करेगी ।

स्थान – बेंगलूरु

दिनांक – 01.04.2021

अशोक के एस

वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (कार्पोरेट संप्रेषण)

Categories
प्रेस विज्ञप्ति

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने भारत सरकार को रु. 174 करोड़ का दूसरा अंतरिम लाभांश अदा किया

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बी ई एल), नवरत्न रक्षा पीएसयू ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भारत सरकार को अपनी चुकता पूंजी पर 140% का दूसरा अंतरिम लाभांश अदा किया है।

श्री एम वी गौतम, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बीईएल ने 30 मार्च, 2021 को नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति द्वारा धारित, शेयरों पर प्रदेय रु. 174,43,63,569.20/- (रु. एक सौ चौहत्तर करोड़ तैंतालीस लाख तिरसठ हजार पाँच सौ उनहत्तर और पैसे बीस मात्र) के दूसरा अंतरिम लाभांश का चेक माननीय रक्षा मंत्री, श्री राजनाथ सिंह को प्रदान किया । बीईएल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अपने शेयरधारकों को 140% (रु. 1.40 प्रति शेयर) के दूसरा अंतरिम लाभांश की घोषणा की है ।

बीईएल द्वारा अंतरिम लाभांश अदा करने का यह लगातार 18 वां वर्ष है। बीईएल ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए अपनी चुकता पूंजी पर 280% का कुल लाभांश अदा किया है।

Photo caption:

दिनांक 30 मार्च 2021 को नई दिल्ली में माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी को दूसरा अंतरिम लाभांश का चेक भेंट करते हुए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री एम वी गौतमा।

Categories
प्रेस विज्ञप्ति

बीईएल ने ग्रेने रोबोटिक्स प्रा.लि. के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

बेंगलूरु, 4 फरवरी, 2021- एरो इंडिया 2021 बेंगलूरु में, नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) तथा ग्रेने रोबोटिक्स प्रा.लि. ने ऑटोनमस मैनपेड डाटा लिंक सिस्टम (एएमडीएलएस) के विकास में सहयोग करने और साथ ही भारत सरकार की मेक इन इंडिया जैसे नीतिगत पहलों को आगे बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ।

बीईएल और ग्रेने रोबोटिक्स प्रा.लि. की ओर से क्रमश: श्री राजशेखर एम.वी., निदेशक (आर एंड डी), बीईएल और विंग कमांडर एम वी एन साई, निदेशक- रक्षा, ग्रेने रोबोटिक्स ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ।

ग्रेने रोबोटिक्स प्रा.लि. के बारे में

ग्रेने रोबोटिक्स प्रा.लि. अग्रणी प्रौद्योगिकी और अनुसंधान व विकास केंद्र है जो स्वाभाविक दक्षता और बुद्धिमत्ता डिज़ाइन से प्रेरित भारतीय कंपनी है । 2008 में अपनी शुरुआत से ही ग्रेने रोबोटिक्स प्रा.लि. ने उद्यमों और सरकार के लिए अत्यंत लाभदायक और अपनी तरह की स्वतंत्र प्रणालियों की डिज़ाइन, विकास और परिनियोजन करने की दृष्टि से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और रोबोटिक्स के अनुसंधान व विकास में अग्रणी रही है । ग्रेने रोबोटिक्स को कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन ज्ञानार्जन प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हुए रक्षा संबंधी सभी एकीकरण प्रणालियों का निर्माण करने के लिए सॉफ्टवेयर परिवेश में विशेषज्ञका प्राप्त है ।

बीईएल के बारे में

बीईएल एक बहु-उत्पाद, बहु-प्रौद्योगिकी, बहु-यूनिट वाली विशाल कंपनी है जिसके उत्पाद रक्षा कारोबार में रेडार, मिसाइल प्रणाली, सैन्य संचार, नौसैनिक प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक युद्धपद्धति एवं वैमानिकी, सी4आई प्रणाली, इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स, टैंक इलेक्ट्रॉनिकी एवं गन/शस्त्र प्रणाली के अपग्रेड और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज़ के क्षेत्रों में है। बीईएल के रक्षा-इतर कारोबार में इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन, गृहभूमि सुरक्षा एवं स्मार्ट सिटी, सोलार, उपग्रह एकीकरण एवं अंतरिक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स, रेल्वे, ए.आई., सायबर सुरक्षा, सेवा के रूप में साफ्टवेयर, ऊर्जा भंडारण उत्पाद और कंपोज़िट शेल्टर एवं मास्ट जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद, श्री राजशेखर एम.वी., निदेशक (आर एंड डी), बीईएल ने कहा- “एएमडीएल एक आधुनिक एवं नवीनतम डाटा लिंक प्रणाली है, जिसमें एक व्यापक वायु रक्षा समाधान प्रदान करने के लिए एआई का उपयोग किया जाता है । हम ग्रेने रोबेटिक्स के साथ साझेदारी करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं, जो एआई और रोबोटिक्स के मुख्य क्षेत्रों में काम करने वाली अग्रणी कंपनी है ।”

बीईएल और ग्रेने रोबोटिक्स के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एरो इंडिया 2021 में समझौता ज्ञापन दस्तावेज़ों का आदान-प्रदान करते हुए श्री राजशेखर एम.वी., निदेशक (आर एंड डी), बीईएल और विंग कमांडर एम वी एन साई, निदेशक – रक्षा, ग्रेने रोबोटिक्स प्रा.लि. ।

Categories
प्रेस विज्ञप्ति

बीईएल ने एल एंड टी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

बेंगलूरु, 4 फरवरी, 2021 – एरो इंडिया 2021 में आज नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड (एल एंड टी) ने रक्षा उत्पादों एवं प्रणालियों के लिए उभरते देशीय और निर्यात बाज़ार की ज़रूरतों को पूरा करने में सहयोग जारी रखने के लिए एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। इस एम.ओ.यू. से रणनीतिक गठबंधन करते हुए दोनों कंपनियों की सक्षमताएँ बढ़ाने, स्वदेशीकरण की मात्रा बढ़ाने और देशीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उच्च स्तर की और उन्नत प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हुए सहयोग करने तथा निर्यात की संभावना बढ़ाने में मदद मिलेगी।

श्रीमती आनंदी रामलिंगम, निदेशक (विपणन), बीईएल और श्री अरुण रामचंदानी, कार्यकारी उपाध्यक्ष (रक्षा एवं एरोस्पेस), एल एंड टी ने एम.ओ.यू. दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

बीईएल के बारे में – बीईएल एक बहु-उत्पाद, बहु-प्रौद्योगिकी, बहु-यूनिट वाली विशाल कंपनी है जिसके उत्पाद रक्षा कारोबार में रेडार, मिसाइल प्रणाली, सैन्य संचार, नौसैनिक प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक युद्धपद्धति एवं वैमानिकी, सी4आई प्रणाली, इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स, टैंक इलेक्ट्रॉनिकी एवं गन/शस्त्र प्रणाली के अपग्रेड और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज़ के क्षेत्रों में है। बीईएल के रक्षा-इतर कारोबार में इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन, गृहभूमि सुरक्षा एवं स्मार्ट सिटी, सोलार, उपग्रह एकीकरण एवं अंतरिक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स, रेल्वे, ए.आई., सायबर सुरक्षा, सेवा के रूप में साफ्टवेयर, ऊर्जा भंडारण उत्पाद और कंपोज़िट शेल्टर एवं मास्ट जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड (एल एंड टी) के बारे में – लार्सन एंड टूब्रो एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो ई.पी.सी. परियोजनाएँ, उच्च-तकनीक का विनिर्माण एवं सेवाएँ प्रदान करती है और इसका यूएसडी 21 बिलियन से अधिक का कारोबार है। इसका कारोबार दुनिया भर के 30 से अधिक देशों में फैला हुआ है। मज़बूत, ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और उच्च स्तरीय गुणता की निरंतर खोज ने एल एंड टी को आठ दशकों से अपने प्रमुख कारोबारी क्षेत्रों में नेतृत्व की स्थिति प्राप्त करने और उसे बनाए रखने में मदद की है।

Categories
प्रेस विज्ञप्ति

बीईएल ने बेरेट्टा इटली के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

बेंगलूरु, 3 फरवरी, 2021 – भारत सरकार की दूरदृष्टि ‘आत्मनिर्भर भारत’ के अनुसार, नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और इटली की प्रमुख हथियार निर्माता कंपनी बेरेट्टा इटली ने एरो इंडिया 2021 में रक्षा और रक्षा-इतर ग्राहकों की ज़रूरत के अनुसार क्लोज़ क्वार्टर कार्बाइन वेपन (सीक्यूबी कार्बाइन) और अन्य छोटे शस्त्रों का स्वदेशी निर्माण करने के लिए एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। श्रीमती आनंदी रामलिंगम, निदेशक (विपणन), बीईएल और श्री कार्लो फर्लिटो, महाप्रबंधक, फैब्रिका डी’आर्मी पिएट्रो बेरेट्टा एस.पी.ए. और उपाध्यक्ष, बेरेट्टा डिफेंस टेक्नालाजीस ने बीईएल और बेरेट्टा इटली की ओर से एम.ओ.यू. दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

बीईएल के बारे में

बीईएल एक बहु-उत्पाद, बहु-प्रौद्योगिकी, बहु-यूनिट वाली विशाल कंपनी है जिसके उत्पाद रक्षा कारोबार में रेडार, मिसाइल प्रणाली, सैन्य संचार, नौसैनिक प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक युद्धपद्धति एवं वैमानिकी, सी4आई प्रणाली, इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स, टैंक इलेक्ट्रॉनिकी एवं गन/शस्त्र प्रणाली के अपग्रेड और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज़ के क्षेत्रों में है। बीईएल के रक्षा-इतर कारोबार में इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन, गृहभूमि सुरक्षा एवं स्मार्ट सिटी, सोलार, उपग्रह एकीकरण एवं अंतरिक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स, रेल्वे, ए.आई., सायबर सुरक्षा, सेवा के रूप में साफ्टवेयर, ऊर्जा भंडारण उत्पाद और कंपोज़िट शेल्टर एवं मास्ट जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

फैब्रिका डी’आर्मी पिएट्रो बेरेट्टा एस.पी.ए. (बेरेट्टा इटली) के बारे में – फैब्रिका डी’आर्मी पिएट्रो बेरेट्टा (बेरेट्टा इटली) रक्षा और कानून प्रवर्तन के क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिष्ठित नाम है। उद्योग की अत्याधुनिक एवं नवीनतम सुविधाओं के साथ दुनिया में छोटे गोला-बारूद की व्यापक श्रृंखला का निर्माण करने वाली इस कंपनी का सबसे पुराना कारखाना (औपचारिक रूप से 1526 में स्थापित) बेरेट्टा परिवार की 15 पीढ़ियों का साक्षी रहा है और अब यह 100 से अधिक देशों को निर्यात करता है। बेरेट्टा इटली बी.डी.टी. एलायंस का हिस्सा है। बेरेट्टा डिफेंस टेक्नालॉजीस (बी.डी.टी.) बेरेट्टा की चार धारक रक्षा कंपनियों – बेरेट्टा, बिनेली, साको और स्टीनर का रणनीतिक गठबंधन है। बी.डी.टी. की ये संस्थापक कंपनियाँ अपने बाज़ार की कुछ सबसे उत्कृष्ट अस्त्र-शस्त्र और उपकरणों का निर्माण करती हैं। लगातार उत्कृष्टता हासिल करने वाली और नव-विश्व विचारकों वाली इन कंपनियों ने सरकार और एजेंसियों को अत्यावश्यक उपकरणों की आपूर्ति करने के एकल संपर्क स्रोत बनने में अपनी तकनीकी शक्तियों को संयोजित करने पर ध्यान दिया है जो आधुनिक समाघात और नीतियों की ज़रूरतों को संपूर्ण रूप से पूरा करते हैं।

Categories
प्रेस विज्ञप्ति

बीईएल में संविधान दिवस मनाया गया

बेंगलूरु, 26 नवंबर, 2020 – नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने 26 नवंबर, 2020 को संविधान दिवस मनाया। वर्ष 1949 को इसी दिन भारत के संविधान को अंगीकार किया गया था। तदुपरांत हमारा संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया। इस अवसर पर बीईएल की सभी यूनिटों और कार्यालयों में भारतीय संविधान की उद्देशिका पढ़ी गई। संविधान दिवस के बैनर भी प्रदर्शित किए गए। कंपनी के सभी कार्यपालकों को भारत के संविधान निर्माण की वीडियो मेल द्वारा भेजी गई।

Categories
प्रेस विज्ञप्ति

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने भारत सरकार को रु 174 करोड़ का अंतरिम लाभांश अदा किया

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), नवरत्न रक्षा पीएसयू ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भारत सरकार को अपनी चुकता पूंजी पर 140% का अंतरिम लाभांश अदा किया ।

श्री एम वी गौतमा, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, बीईएल ने 12 मार्च, 2020 को नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति द्वारा धारित शेयरों पर प्रदेय  रु174,43,63,569.20/- (रु. एक सौ चौहत्तर करोड़ तैंतालीस लाख तिरसठ हजार पाँच सौ उनहत्तर और पैसे बीस मात्र) के अंतरिम लाभांश का चेक माननीय रक्षा मंत्री महोदय श्री राजनाथ सिंह को सौंपा । वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए बी ई एल ने अपने शेयरधारकों के लिए 140%के अंतरिम लाभांश (रु. 1.40 प्रति शेयर) की घोषणा की है।

यह लगातार 16 वां वर्ष है जब बीईएल अंतरिम लाभांश अदा कर रही है । बीईएल ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अपनी चुकता पूंजी पर 340% का कुल लाभांश किया है।

Categories
प्रेस विज्ञप्ति

बीईएल ने कार्पोरेट गवर्नेंस के लिए आईसीसी पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार जीता

बेंगलूरु, 12 अक्तूबर, 2020 – नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को आज इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा आयोजित वर्चुअल समारोह में कार्पोरेट गवर्नेंस के लिए पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया । कंपनी की ओर से श्री दिनेश कुमार बत्रा, निदेशक (वित्त) ने यह पुरस्कार प्राप्त किया ।

आईसीसी द्वारा ऑनलाइन आयोजित 10वें पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार उल्लेखनीय परिवर्तन लाने वालों को सम्मानित करने और भारतीय अर्थ व्यवस्था में योगदान देने वालों को मान्यता प्रदान करने की पहल है ।

बीईएल को यह पुरस्कार इसकी कार्पोरेट गवर्नेंस पहलों – जोखिम शमन के उपाय, भ्रष्टाचार-रोधी और सुशासन नीतियों पर प्रशिक्षण, सार्वजनिक कार्य क्षेत्र में सूचना साझा करना, स्वतंत्र निदेशकों और महिला निदेशकों के साथ इसके निदेशक मंडल, सचेतक नीति और आंतरिक लेखा परीक्षा के लिए प्रदान किया गया ।

बीईएल द्वारा कार्पोरेट गवर्नेंस के लिए अपनाई गई सर्वोत्तम कार्यप्रणाली में शामिल है – मंडल का डिजिटलीकरण- बीईएल ने सभी निदेशकों को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न समिति और रणनीतिक बैठकों का आयोजन करने के लिए, सभी सांविधिक आवश्यकताओं का अनुपालन करने और इस तरह यात्रा के समय और लागत की बचत, कार्यसूची का मुद्रण न कर पृष्ठों की बचत और इस प्रकार हरित पहल को बढ़ावा देने के लिए आईपैड प्रदान किए हैं; स्वतंत्रता – स्वतंत्र निदेशकों को स्वतंत्रता सुनिश्चित करना ताकि वे कंपनी के व्यवसाय की निगरानी में अपनी सोच, व्यावहारिक दृष्टिकोण और लचीलापन विकसित कर सकें । विभिन्न क्षेत्रों में विविध अनुभव रखने वाले पेशेवर निदेशकों की विशेषज्ञता से मंडल को अभिनव कॉर्पोरेट गवर्नेंस स्थापित करने; अनुपालन / प्रकटीकरण पद्धतियों को अपनाने; शेयरधारक तुष्टिकरण सर्वेक्षण करने और सतत विकास पहल और पारिस्थितिक स्थिरता बनाए रखने में मदद मिली ।

फोटो कैप्शन- इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा आयोजित वर्चुअल समारोह में कंपनी की ओर से कार्पोरेट गवर्नेंस के लिए पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार 2019 प्राप्त करते हुए श्री दिनेश कुमार बत्रा, निदेशक (वित्त), बीईएल ।